TATA Motors : भारतीय मार्केट में तहलका मचाने आ रही है ये शानदार EV कारें, जाने कार के फीचर, रेंज और कीमत के बारे में...

TATA Motors: These luxurious EV cars are coming to create panic in the Indian market, know about the features, range and price of the car... TATA Motors : भारतीय मार्केट में तहलका मचाने आ रही है ये शानदार EV कारें, जाने कार के फीचर, रेंज और कीमत के बारे में...

TATA Motors : भारतीय मार्केट में तहलका मचाने आ रही है ये शानदार EV कारें, जाने कार के फीचर, रेंज और कीमत के बारे में...
TATA Motors : भारतीय मार्केट में तहलका मचाने आ रही है ये शानदार EV कारें, जाने कार के फीचर, रेंज और कीमत के बारे में...

TATA Motors Upcoming Cars :

 

नया भारत डेस्क : भारत की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा इस साल कई नई कारें लॉन्च करने वाली है। टाटा ने हाल में अल्ट्रोज CNG लॉन्च की है. Altroz CNG की बुकिंग भी शुरू हो गई है। ऑल्ट्रोज सीएनजी इस महीने, यानी मई 2023 में बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली है। (TATA Motors Upcoming Cars)

Tata Nexon Facelift भी अपने फाइनल टेस्टिंग स्टेज में है और अगस्त तक डिलीवरी शुरू होन वाली है। वहीं नई हैरियर और सफारी भी बुकिंग के उपलब्ध हैं, इन्हें दिवाली से पहले लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा टाटा की कुछ और भी कारें हैं जो इस साल भारतीय बाजार में दस्तक देंगी। आईये विस्तार से जानते हैं Tata की आने वाली इलेक्ट्रिक कारों के बारे में : (TATA Motors Upcoming Cars)

Tata Altroz CNG :

Tata Altroz हैचबैक का CNG वर्जन 4 ट्रिम्स XE, XM+, XZ और XZ+ में आएगा। इंजन और पावर की बात करें तो सभी वेरिएंट्स में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे पावर देने के लिए ट्विन-सिलेंडर CNG किट दी जाएगी। सीएनजी मोड में कार 77 BHP की पावर और 97 NM का टार्क जनरेट करती है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। Tata Altroz CNG में दो 30 लीटर के सीएनजी टैंक दिए गए हैं, जिन्हें बूट फ्लोर के नीचे रखा गया है। कार के टेलगेट पर ‘iCNG’ बैज दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो इसके पेट्रोल मैनुअल मॉडल की तुलना में लगभग 90,000 रुपये ज्यादा होने की उम्मीद है। (TATA Motors Upcoming Cars)

Tata Nexon Facelift :

Tata की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Tata Nexon आने वाले समय में ज्यादा कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ एंट्री करेगी। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के डिजाइन में बदलाव और इंटीरियर कर्व कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगा, जिसे इस साल के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। अंदर कंट्रोल बटन के साथ नया टू-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, टच पैनल के साथ कस्टमाइज सेंटर कंसोल और एचवीएसी कंट्रोल के लिए टॉगल स्विच, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया पर्पल सीट अपहोल्स्ट्री होगा। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो कि 125 bhp की पावर और 225 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा यह कार 1.5L डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी। (TATA Motors Upcoming Cars)

Tata Punch CNG :

Tata Punch CNG को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में Altroz CNG के साथ शोकेस किया गया था। Altroz CNG के जैसे ही इसमें ट्विन-सिलेंडर CNG सेटअप के साथ 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। माइक्रो एसयूवी का सीएनजी वर्जन सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। CNG मॉडल 77 bhp की पावर और 97Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस प्रकार यह रेगुलर पेट्रोल मॉडल के मुकाबले में थोड़ा कम पावरफुल होगी। इसमें बूट फ्लोर के नीचे 60 लीटर के दो बड़े सीएनजी टैंक दिए गए हैं। डिजाइन के मामले में Punch CNG में iCNG बैज दिया गया है जो इसे पेट्रोल मॉडल से अलग करता है। (TATA Motors Upcoming Cars)

Tata Altroz Racer Edition :

2023 ऑटो एक्सपो में Tata Altroz Racer Edition को शोकेस किया गया था जो कि नॉर्मल टाटा अल्ट्रोज के नॉर्मल वेरिएंट से स्पोर्टियर और ज्यादा पावरफुल वर्जन है। मॉडल में एक नई 10.25 इंच टचस्क्रीन दी गई है जो कि अपडेटेड हैरियर और सफारी एसयूवी में भी दी जाएगी। इसमें वॉयस असिस्ट के साथ एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सनरूफ भी दिया गया है। (TATA Motors Upcoming Cars)

हैचबैक में कुछ स्पोर्टी डिजाइन बिट्स के साथ ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट है। अल्ट्रोज रेसर की सबसे बड़ी खासियत इसका 1.2 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो कि 120bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। लॉन्च होने पर इसका मुकाबला Hyundai i20 N Line से होगा। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ रखा जा सकता है। (TATA Motors Upcoming Cars)

Tata Harrier/Safari Facelift :

Tata Harrier और Safari SUV के अपडेटेड वर्जन 2023 फेस्टिव सीजन से ठीक पहले आएंगे। दोनों मॉडल में नया 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसको लेकर दावा किया जाता है कि इसमें बेहतर यूजर इंटरफेस है। एसयूवी में कस्टमाइज डैशबोर्ड, नई इंटीरियर थीम और टेक्स्चर के साथ आने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कार निर्माता 2023 Tata Harrier और Safari फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है जो कि 170 bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों एसयूवी के अपडेटेड मॉडल के सितंबर 2023 से प्रोडक्शन में आने की खबर है। (TATA Motors Upcoming Cars)

Tata Punch EV :

Tata Punch EV इस साल के आखिर में आ सकती है। यह देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली टाटा कारों में से एक है। पंच इलेक्ट्रिक नए सिग्मा आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी, जो कि एक अपडेटेड अल्फा प्लैटफॉर्म है। इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी का पावरट्रेन सेटअप टाटा की मौजूदा ईवी से लिया गया है। इसमें एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनाइज मोटर दी गई है जो कि फ्रंट व्हील को पावर प्रदान करती है। (TATA Motors Upcoming Cars)

कार निर्माता द्वारा ईवी को कई वेरिएंट और बैटरी पैक ऑप्शन में पेश किया गया है। माइक्रो एसयूवी में कुछ ईवी-स्पेसिफिक एलिमेंट मिलेंगे। टाटा पंच ईवी में 26kWh और 30.2kWh के बैटरी पैक मिल सकते हैं। बाद बाकी यह लुक और फीचर्स के मामले में अपने पेट्रोल वेरिएंट जैसी ही होगी। टाटा पंच ईवी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये हो सकती है। (TATA Motors Upcoming Cars)