Stock Return: शेयर बने रॉकेट, टाटा ग्रुप के इस शेयर ने 1 लाख के निवेश को बना दिया 10 करोड़, निवेशकों को बनाया करोड़पति.....

Tata Group Stock Return, Multibagger Stock डेस्क. टाटा ग्रुप के शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है. ज्वैलरी कंपनी टाइटन के शेयर में अगर किसी निवेशक ने 22 साल पहले दिवाली पर निवेश किया होता तो उसे इस दिवाली पर 1 लाख पर्सेंट से ज्यादा का मुनाफा होता. रकम से हिसाब से देखें तो लगभग 10 करोड़ का फायदा होता. NSE पर साल 2000 में 27 अक्टूबर को टाइटन के शेयर की कीमत मात्र 2.56 रुपये ही थी. इस दिवाली 21 अक्टूबर को टाइटन के शेयर 2,670.65 रुपये पर पहुंच गए. 

Stock Return: शेयर बने रॉकेट, टाटा ग्रुप के इस शेयर ने 1 लाख के निवेश को बना दिया 10 करोड़, निवेशकों को बनाया करोड़पति.....
Stock Return: शेयर बने रॉकेट, टाटा ग्रुप के इस शेयर ने 1 लाख के निवेश को बना दिया 10 करोड़, निवेशकों को बनाया करोड़पति.....

Tata Group Stock Return, Multibagger Stock

 

डेस्क. टाटा ग्रुप के शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है. ज्वैलरी कंपनी टाइटन के शेयर में अगर किसी निवेशक ने 22 साल पहले दिवाली पर निवेश किया होता तो उसे इस दिवाली पर 1 लाख पर्सेंट से ज्यादा का मुनाफा होता. रकम से हिसाब से देखें तो लगभग 10 करोड़ का फायदा होता. NSE पर साल 2000 में 27 अक्टूबर को टाइटन के शेयर की कीमत मात्र 2.56 रुपये ही थी. इस दिवाली 21 अक्टूबर को टाइटन के शेयर 2,670.65 रुपये पर पहुंच गए. 

 

यानी 22 साल में टाइटन के शेयर 104196.88% उछल गया. रकम से हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने 22 साल पहले दिवाली के मौके पर टाइटन के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में उसे 10.44 करोड़ रुपये का मुनाफा होता. पिछले पांच साल में यह शेयर 352.61% चढ़ा है. एक साल में टाइटन के शेयर 12.25% चढ़ गए हैं. इस साल YTD में टाइटन के शेयरों ने 5.82% का रिटर्न दिया है. 

 

पिछले छह महीने में यह शेयर 8.83% तक चढ़ा है. लास्ट पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 2.20% चढ़ा है. सितंबर 2022 तिमाही में उसकी ओवरऑल सेल्स सालाना आधार पर 18 पर्सेंट बढ़ी है. साथ ही, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने अपने रिटेल नेटवर्क में 105 स्टोर जोड़े हैं. टाइटन के ज्यादातर बिजनेस में हेल्दी डबल-डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है. सालाना आधार पर ओवरऑल सेल्स 18 पर्सेंट बढ़ी है.