लॉकडाउन ब्रेकिंग: 3 दिन का लॉकडाउन , लौटा कोरोना का कहर.... राज्य में 806 नए कोविड के मामले आए सामने ,मचा हड़कम्प , इस जिले में लगा 3 दिन का लॉकडाउन....... स्कूल कॉलेजों पर लटका ताला.... घर से बाहर निकलने पर पाबंदी.....




नईदिल्ली 27 अक्टूबर 2021। कोविड के चलते दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर इलाके में 3 दिन का लॉकडाउन लगाया गया। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से संक्रमण के मामलों और मौतों की तत्काल समीक्षा करने को कहा है। साथ ही केंद्र ने त्योहारी सीजन में कोविड बचाव संबंधी सावधानियां सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव को जारी पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि राज्य में पिछले 30 दिन के दौरान संक्रमण के 20,936 नए मामले और 343 मरीजों की मौत के मामले दर्ज किए गए हैं जोकि इस अवधि में भारत में सामने आए नए मामलों का 3.4 फीसदी जबकि मौत के मामलों का 4.7 फीसदी है।
कोलकाता में संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए भूषण ने कहा कि 21 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान जिले में औसत दैनिक मामलों के मद्देनजर अत्याधिक मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन 800 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य ने मंगलवार को 806 नए मामले दर्ज किए, जो पिछले दिन के आंकड़े से एक अधिक है, अब कोरोना केस 15,88,066 तक पहुंच गया है, जबकि 15 ताजा घातक मामलों में मरने वालों की संख्या अब 19,081 हो गई।