CG फार्मसिस्ट की संदिग्ध मौत:आयुर्वेद फार्मसिस्ट की रहस्यमय मौत, शरीर से अचानक आने लगी अजीबो गरीब आवाज…फिर जो हुआ…खून से लथपथ हुआ फार्मसिस्ट, हत्या या हादसा? जाँच में जुटी पुलिस….
Suspicious death of CG pharmacist: mysterious death of ayurveda pharmacist, strange sound suddenly coming from the body जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी ग्राम तमोरा में आयुर्वेद फार्मसिस्ट की देर रात संदिग्ध मौत हुई है। बताया जा रहा है कि बीती रात फार्मसिस्ट का शरीर अचानक फटने लगा और वह खून से लथपथ होने लगा।




Suspicious death of CG pharmacist: mysterious death of ayurveda pharmacist, strange sound suddenly coming from the body
महासमुंद, 25 सितंबर। जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी ग्राम तमोरा में आयुर्वेद फार्मसिस्ट की संदिग्ध मौत हुई है। बताया जा रहा है कि बीती रात फार्मसिस्ट का शरीर अचानक फटने लगा और वह खून से लथपथ होने लगा। उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी और डॉक्टरों ने अस्पताल लाते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
मृतक का नाम रामकुमार दीवान (55) है। खल्लारी थाना प्रभारी अशोक वैष्णव के अनुसार मृतक अपनी पत्नी और 8 माह की बेटी के साथ घर पर था। पत्नी और बेटी कमरे में सो रहे थे और मृतक रामकुमार बरामदे में सोया हुआ था। रात करीब 3 बजे मृतक रामकुमार दीवान की पत्नी भुनेश्वरी दीवान उम्र 26 वर्ष को, आवाजें सुनाई दी मानो कुछ फट रहा है। बाहर निकल कर देखा तो उसके पति के शरीर से खून निकल रहे थे।उसने घर के बाहर दूसरे रूम में सो रहे नौकर गेन्दू (50) को आवाज दी और नौकर के साथ घर के कार से उसे मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल महासमुंद पहुंचाया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। अत: जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रामकुमार के शरीर पर जगह-जगह पर घाव के निशान हैं। जैसे ही पुलिस को मामले की सूचना मिली, पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पीएम के लिए भेजा।
शव को आज ही पीएम होने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट मंगाया गया है। फिलहाल मृतक के मौत में कई संदिग्ध और रहस्य भरे सवाल हैं, जिनका जवाब शार्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद मिल सकेगा और पुलिस की जांच की दिशा तय हो पाएगी।
बहरहाल मामले में खल्लारी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक रामकुमार दीवान ग्राम खट्टी में पदस्थ था और आयुर्वेद जिला कार्यालय महासमुंद में पिछले 20 साल से स्टोर का काम देख रहा था।