CG - महाशिवरात्रि पर देवड़ा - रामपाल पहुँचकर भाजपा प्रत्याशी ने की पूजा अर्चना क्षेत्र के खुशहाली की कामना की...

CG - महाशिवरात्रि पर देवड़ा - रामपाल पहुँचकर भाजपा प्रत्याशी ने की पूजा अर्चना क्षेत्र के खुशहाली की कामना की...
CG - महाशिवरात्रि पर देवड़ा - रामपाल पहुँचकर भाजपा प्रत्याशी ने की पूजा अर्चना क्षेत्र के खुशहाली की कामना की...

महाशिवरात्रि पर देवड़ा - रामपाल पहुँचकर भाजपा प्रत्याशी ने की पूजा अर्चना क्षेत्र के खुशहाली की कामना की


● झाड़ेश्वर बाबा की पूजा अर्चना की

जगदलपुर : आज महाशिवरात्रि के अवसर पर अनेको क्षेत्र के मंदिर पहुँचकर भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने पूजा अर्चना की है।

रामपाल स्थित बाबा लिंगेश्वर , देवड़ा स्थित बाबा झाड़ेश्वर , कुदालगॉव ,किंजोली सहित अन्य शंकर मन्दिर पहुँचकर बस्तर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की है।

    रामपाल मन्दिर पहुँचकर महेश कश्यप ने सपत्नीक बाबा लिंगेश्वर की दर्शन कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना भी की है।

    इस दौरान प्रत्याशी ने सभी से मुलाकात कर स्नेह व सहयोग का आग्रह किया है।

   इस दौरान नगरनार मण्डल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास, राधेश्याम पेन्द्रे,गणेश नागवंशी,कीर्ति पाढ़ी,शेखर विश्वास सहित अन्य मौजूद थे।