*ओड़गी ब्लॉक के धरसेड़ी में बीते शनिवार को नाला के तेज बहाव में बह रहे ग्रामीण को बचाने वाले नगर सैनिक रमेश सारथी को सूरजपुर कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित....*
संदीप दुबे




संदीप दुबे :
भैयाथान / ओड़गी - ज्ञात हो कि बीते शनिवार को ओडगी ब्लाक के ग्राम धरसेड़ी में नाला के एक पुल के ऊपर से पानी चल रहा था इस खतरे के बावजूद एक ग्रामीण ने जान जोखिम में डालकर नाला पार करने की कोशिश की और नाले के तेज बहाव में सायकल सहित फस गया । वही मौके के आसपास ओड़गी थाना में पदस्थ नगर सैनिक रमेश सारथी ने आनन फानन में रस्सी लेकर तत्काल ग्रामीण को नाले से बाहर सुरक्षित निकाल कर अपने कर्तव्य को पूरा किया बल्कि इंसानियत का भी परिचय दिया इसकी जानकारी लगने पर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज नगर सैनिक रमेश सारथी को जिला मुख्यालय में बुलाकर नगर सैनिक को सम्मानित किया और हौसला अफजाई के लिए उन्हें प्रशासित पत्र भी दिया गया इस दौरान नगर सेना के कमांडर संजय गुप्ता भी उपस्थित थे।