सुकमा - मॉनसून ऑपरेशन -उफनते नदी नालों को पार कर महिला कमांडोज जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर पूरा कर रही ऑप्श

सुकमा - मॉनसून ऑपरेशन -उफनते नदी नालों को पार कर महिला कमांडोज जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर पूरा कर रही ऑप्श

दोरनापाल: नक्सलियों से लोहा लेने सुकमा जिले मैं तैनात महिला कमांडोज इस बारिश में निडर और साहस के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है।

 

जिले में लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश की वजह से नदी नालों का जलस्तर बढ चुका है नदी नाले उफान पर हैं . इसके बावजूद जवान के साथ महिला कमांडोज भी कंधे से कंधा मिला कर हर ऑपरेशंस को पूरा करने जंगलों में पड़ने वाले नदी नालों को पार करने के लिए जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटते दिख रहें है.

 

गोरगुंडा स्थित सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के सीओ डीएन यादव, द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार नीरज के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन पर निकले जवान आपसी सहयोग से नदी नालों को पार कर आपरेशंस को अंजाम दे रहे हैं .