दोरनापाल में किया गया 100 टिप्पर अवैध गिट्टी का भंडारण एवं परिवहन...अवैध भंडारण पर प्रशासन बना मुखदर्शक




सुकमा. जिले के दोरनापाल में गिट्टी के अवैध परिवहन एवं भंडारण का मामला सामने आया है जिसकी सूद लेने वाला कोई नही है। जिससे अवैध भंडारण एवं परिवहन करने वालों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। मामला नगर पंचायत दोरनापाल के वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक का है। जहां ठेकेदार द्वारा कड़मा जगदलपुर से अवैध परिवहन कर गिट्टी सुकमा लाया जा रहा है और अवैध रूप से भंडारण किया जा रहा है। तोंगपाल से दोरनापाल के मध्य 80 किलोमीटर में हो रहे अवैध परिवहन पर विभाग का कोई लगाम नही। वहीं खनिज विभाग से मिली जानकारी अनुसार ठेकेदार को भंडारण की अनुमति नही मिली और न ही इस हेतु ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार का आवेदन किया गया।
*बिना किसी अनुमति के चल रही ठेकेदार की मनमानी*
ठेकेदार शेख जाकिर हुसैन ने दोरनापाल में जिस स्थान पर गिट्टी का अवैध भंडारण किया है उस स्थान पर डिलवरी चालान के नाम पर अवैध अभिवहन पास से रोजाना कई गाड़ी गिट्टी का अवैध भंडारण किया जा रहा है। रविवार को ठेकेदार द्वारा वाहन सीजी 26 ई 3565, सीजी 17 केआर 7586, सीजी 17 केआर 7486, सीजी 17 केएम 2485, सीजी 17 केआर 7686, सीजी 26 ई 9912, सीजी 17 केटी 9912, सीजी 26 ई 8544, सीजी 18 एन 3565 से गिट्टी का परिवहन किया है।
100 हाइवा गिट्टी का अवैध भंडारण
बीते कुछ दिनों से ठेकेदार द्वारा गिट्टी का अवैध भंडारण एवं परिवहन किया जा रहा है परन्तु आज तक खनिज विभाग की इन पर नजर नही पड़ी। प्रशासनिक उदासीनता या प्रशासनिक मिलीभगत का फायदा ठेकेदार उठा रहे हैं। जिला खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह से इस मामले की जानकारी हेतु फ़ोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया पर उन्होंने कोई जवाब नही दिया।