राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किशोरी बालिकाओं के अधिकार ,संरक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन




सुकमा - आज हमारा देश काफी तेजी से विकसित हो रहा है और देश विकास की और कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ रहा है। ऐसे में हमारे विकासशील भारत के नई पहचान दिलाने में देश की बेटियां भी कदम से कदम मिला कर सहयोग कर रही हैं । हर वर्ष देश में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया दिवस जाता है. बालिका दिवस मनाने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य लड़कियों को सहायता और अलग-अलग तरीके के अवसर प्रदान करना है। इसी तारतम्य में आज बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम के अन्तर्गत दोरनापाल नगर में स्थित सुपोषण केंद्र में रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे स्कूली छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अलग अलग तरीके से एक से बढ़कर एक रंगोली से अपनी कलाकारी दिखाई।
आज हम बात करने जा रहे है असल मायनों में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के उद्देश्य क्या हैं
बालिका दिवस मनाने की सबसे बड़ी वजह ये है की पुराने जमाने से चली आ रही बेटियों के प्रति गलत प्रथा जहां बेटियों को बेटों से कम आंका जाता रहा है बेटो की तुलना में बेटियों को कम समझा जाता है बेटियों को समान अधिकार से वंचित रखा जाता है चाहे वो शिक्षा हो स्वास्थ्य हो या बेटियों के पोषण करने में ही क्यों न हो । इन सब प्रथा को समाप्त कर समाज को बेटियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बालिका दिवस आज के दिन मनाया जाता है।
बालिका दिवस इस लिए भी है खास
आज ही के दिन 24 जनवरी सन 1996 में इंदिरा गांधी देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी थीं महिला सशक्तिकरण के तौर पर यह दिन भारतीय इतिहास के लिए एक खास दिन था।
नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती बबीता माड़वी ने बालिकाओं के शिक्षा,अधिकार वा सशक्तिकरण पर कहा की हमे अच्छी शिक्षा लेनी चाहिए और हमारे अधिकारों को जानना चाहिए पढ़ लिख कर अच्छे पद हासिल कर उन सभी लोगो के लिए एक मिसाल कायम करना चाहिए जो बेटियों को कम समझते है उनके अधिकार से वंचित रखते है। जितनी अच्छी शिक्षा लेंगे उतना ही हमारा ज्ञान बढ़ेगा।
बेटियां किसी से कमजोर नही होती उन्हे भी समान अधिकार देना चाहिए ताकि बेटियां शिक्षा हासिल कर बेटो के साथ कंधे से कंधा मिला कर देश को विकासशील बनाने में अपना सहयोग कर सके ये उक्त बाते जनपद पंचायत कोंटा के उपाध्यक्ष माड़वी देवा ने कही ।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को उपहार दिया गया इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता माड़वी,माड़वी देवा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोंटा,शिव कुमार भारती , पुनेंम हुर्रा, इमरान अख्तर (परियोजना अधिकारी),
राजेश बघेल(यूनिसेफ),
महेश झरकर(यूनिसेफ),
सरोज कुंवर(पर्यवेक्षक),
लखेश्वरी जगत (पर्यवेक्षक) और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।