PCC चीफ को कोरोना: PCC चीफ मोहन मरकाम हुए कोरोना पॉजिटिव.... इस अस्पताल में हुए भर्ती.... संपर्क में आए लोगों से की ये अपील......




...
रायपुर 20 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम हुए करोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सर्दी-खांसी से पीड़ित थे। जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद रायपुर के मेडीसाइन अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।
5625 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की कल पहचान हुई वहीं 5364 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से कल कुल 9 मौतें हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1075529 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1029826 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 32021 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13682 मौतें हो चुकी हैं।