CG - बीती रात SP ने की बड़ी रेड कार्रवाई: बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के साथ कुख्यात गांव में बोला धावा, ऑपरेशन शंखनाद से तस्करों में मचा हड़कंप, गांव छोड़कर फरार....

Last night SP carried out a big raid, raided a notorious village with police personnel on a large scale, Operation Shankhnaad created panic among smugglers, they fled the village, Jashpur, In "Operation Shankhnaad", Jashpur police raided the border village Dargaon, notorious for animal smuggling, last night, 5 precious cows were freed, sp Shashi Mohan Singh himself was leading the team, Due to the action of Jashpur police, there was panic among cow smugglers, smugglers left the village and absconded, Vehicles seized in cow smuggling will be confiscated

CG - बीती रात SP ने की बड़ी रेड कार्रवाई: बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के साथ कुख्यात गांव में बोला धावा, ऑपरेशन शंखनाद से तस्करों में मचा हड़कंप, गांव छोड़कर फरार....
CG - बीती रात SP ने की बड़ी रेड कार्रवाई: बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के साथ कुख्यात गांव में बोला धावा, ऑपरेशन शंखनाद से तस्करों में मचा हड़कंप, गांव छोड़कर फरार....

Operation Shankhnaad

जशपुर: "ऑपरेशन शंखनाद" के अगली कड़ी में पशु तस्करी के लिये कुख्यात सीमावर्ती ग्राम डड़गांव में बीती रात्रि में जशपुर पुलिस ने वृहद स्तर पर तस्करों पर प्रहार किया. पशु तस्करों के ठिकानों पर दबिश देकर कुल 15 गौवंश कीमती को मुक्त कराया गया. पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह स्वयं टीम का नेतृत्व कर रहे थे. जशपुर पुलिस की कार्यवाही से गौ-तस्करों में हड़कंप मच गया है. गौ-तस्करी में जप्त वाहनों को राजसात की जायेगी. पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व में पशु तस्करी करने की मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी आस्ता, लोदाम, मनोरा एवं रक्षित केन्द्र जशपुर के लगभग 45 अधि./कर्मचारियों की 04 अलग-अलग टीम बनाकर बलवा ड्रील, अश्रु गैस सामग्री के लैस होकर बीती रात्रि 09ः00 बजे जशपुर-झारखंड प्रांत के सीमावर्ती ग्राम डड़गांव (चैकी मनोरा) में वृहद स्तर पर ”ऑपरेशन शंखनाद“ चलाते हुये गौ-तस्करों के ठिकानों पर एक साथ चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दिया गया.

दबिश देने के दौरान पुलिस टीम को 15 गौ-वंश मिलने पर उन्हें सुरक्षार्थ रखवाया गया है, एवं आरोपी अकिल कुरैशी उम्र 30 साल निवासी डड़गांव चौकी मनोरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त कार टाटा नेक्सन क्र. CG 14 MR 9868 को जप्त किया गया है। पुलिस टीम के आने के पूर्व तस्कर इसी कार से रेकी करता था। दबिश कार्यवाही के दौरान गांव की महिलायें पुलिस से उलझ गई, महिला पुलिस के सख्त तेवर से ग्रामीण महिलायें के तेवर ढीले पड़ गये। पुलिस की बड़ी कार्यवाही से अज्ञात तस्कर गांव छोड़कर भाग गये, पुलिस द्वारा उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दिया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने सख्त तेवर से समझाते हुये चेताया कि पशु तस्करी का अपराध छोड़कर अन्य काम-धंधे में लिप्त हो जाये, नहीं तो इसका अंजाम पूरा गांव भुगतेगा। यह ग्राम सीमावर्ती झारखंड से लगा हुआ है एवं ग्राम में समुदाय विशेष के लोगों की संख्या अधिक है। पुलिस के सख्त कार्यवाही से पशु तस्करों में व्यापक प्रभाव पड़ा है। आने वाले दिनों में पूरे जिले में और वृहद स्तर पर गौ-तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीओपी जशपुर चंद्रषेखर परमा, थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक संतोष सिंह, चौकी प्रभारी मनोरा स.उ.नि. जय सिंह मिर्रे सहित अन्य अधि./कर्मचारीगण उपस्थित रहे।   

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि - "जशपुर पुलिस द्वारा बीती रात्रि में ग्राम डंड़गांव में ”ऑपरेशन शंखनाद“ चलाते हुये 15 नग गौ-वंश को मुक्त कराया गया है, साथ ही तस्कर अकिल कुरैशी को गिरफ्तार कर उससे तस्करी में प्रयुक्त कार को जप्त किया गया है। तस्करी के अन्य आरोपीगण फरार है, पतासाजी जारी है। आने वाले दिनों में वृहद स्तर पर इस तरह की कार्यवाही की जायेगी एवं जिले को पशु तस्करों से पूर्णतः मुक्त कराया जायेगा।"