Solar Rooftop Yojana : अब बिना किसी खर्च के अपने घर-दुकान में लगाइए सोलर पैनल, यह कंपनी उठा रही है पूरे खर्च का भार, जाने डिटेल...
Solar Rooftop Yojana: Now install solar panels in your home-shop without any cost, this company is bearing the entire cost, know the details... Solar Rooftop Yojana : अब बिना किसी खर्च के अपने घर-दुकान में लगाइए सोलर पैनल, यह कंपनी उठा रही है पूरे खर्च का भार, जाने डिटेल...




Solar Rooftop Yojana :
नया भारत डेस्क : देश में इन दिनों बिजली संकट देखने को मिल रहा है. एक तरफ बिजली संयंत्र कोयले के स्टॉक (Coal Stock) में कमी का सामना कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ तपती गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे मुश्किल समय में बिजली के संकट से पार पाने में ग्रीन एनर्जी (Green Energy) काफी मददगार साबित हो सकती है. (Solar Rooftop Yojana)
आज आप अपने घर की छत पर आसानी से सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाकर अपनी जरूरत भर की बिजली पैदा कर सकते हैं. पावर प्लांट्स से आने वाली इलेक्ट्रिसिटी के लिए अक्सर हम प्रति महीना बिल का भुगतान करते हैं, जबकि सोलर पैनल इंस्टॉल कराना एक इन्वेस्टमेंट की तरह होता है, जहां आपको एक बार इन्वेस्ट करना होता है और इसके बाद बिल से छुटकारा मिल जाता है. लेकिन याद रहे कि इलेक्ट्रिसिटी की यूनिट्स के हिसाब से आपको सोलर सेटअप कराना पड़ता है, जिसके लिए कीमत अलग-अलग हो सकती है. (Solar Rooftop Yojana)
हालांकि, एक मॉडल ने अब इस समस्या का इलाज भी कर दिया है. अगर आप भी सोलर पैनल के जरिए बिजली चाहते हैं लेकिन सेटअप के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं, तो घबराएं नहीं! एक कंपनी ऐसा मॉडल लेकर आई है, जो आपके घर पर सोलर सेटअप करेगी और हर महीने इस्तेमाल की गई बिजली का आपसे चार्ज लेगी. (Solar Rooftop Yojana)
क्या है RESCO मॉडल
RESCO (रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी) कंज्यूमर्स को रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज के माध्यम से एनर्जी प्रदान करती है. यह कंपनी के मॉडल लेकर आई है, जिसके तहत छत पर सोलर पैनल्स इंस्टॉल किए जाते हैं. RESCO मॉडल के तहत इंस्टॉल किए गए सोलर पैनल्स का स्वामित्व और मैनेजमेंट कंपनी के पास रहता है. प्रोजेक्ट के जरिए उत्पादित होने वाली बिजली या तो ग्रिड को या उस कंज्यूमर को सप्लाई की जाती है जिसकी प्रॉपर्टी पर सोलर पैनल्स स्थापित किए जाते हैं. (Solar Rooftop Yojana)
RESCO मॉडल सोलर में कंज्यूमर्स को किसी भी तरह का कोई निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है. इंस्टॉल किए गए पूरे प्रोजेक्ट को RESCO मैनेज करती है, जहां कंज्यूमर्स को इस्तेमाल की गई बिजली के लिए सिर्फ भुगतान करना होता है. (Solar Rooftop Yojana)
RESCO मॉडल के फायदे
RESCO मॉडल के तहत पूरे प्रोजेक्ट को मैनेज और ऑपरेट करने की पूरी जिम्मेदारी RESCO की रहती है, जिससे कस्टमर्स को भारी निवेश करने से छुटकारा मिलता है. प्रोजेक्ट से उत्पन्न होने वाली अतिरिक्त एनर्जी को RESCO बेच सकती है, जिससे एनर्जी का नुकसान होने से बच जाता है. इलेक्ट्रिसिटी उत्पन्न करने के लिए सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स किफायती विकल्प हैं. यह मंथली कॉस्ट को कम करने में मदद कर सकते हैं. सोलर एनर्जी वायु प्रदूषण को कम करने में काफी मददगार है क्योंकि यह फॉसिल फ्यूल्स की तरह कार्बन रिलीज नहीं करता है. (Solar Rooftop Yojana)