1 जनवरी से बदलने जा रहा सिम के eKYC से जुड़ा ये नियम, पहले ही कर लें ये जरूरी काम, जानें कैसे?
These rules related to eKYC of SIM are going to change from January 1, do this important work in advance, know how? 1 जनवरी से बदलने जा रहा सिम के eKYC से जुड़ा ये नियम, पहले ही कर लें ये जरूरी काम, जानें कैसे?




Sim Card New Rules 2024:
अगर आप किसी भी तरह का फोन इस्तेमाल करते हैं चाहे वह फीचर फोन हो या फिर स्मार्टफोन आपके लिए काम की खबर है। 1 जनवरी से साल बदलने के साथ ही सिम से जुड़ा एक नियम भी बदलने जा रहा है। अगर आप नए साल में सिम कार्ड खरीदते हैं तो टेलीकॉम कंपनियां सिर्फ डिजिटल KYC करेंगी। अभी तक जब आप कोई सिम खरीदते थे तो आपके डॉक्यूमेंट्स का फिजिकल वेरिफिकेशन होता था जो कि टाइम टेकिंग था। (Sim Card New Rules)
अब अगले साल से यह नियम बदलने वाला है। मोबाइल फोन को इस्तेमाल करने के लिए SIM Card बहुत ही जरूरी है. डिपार्टमेंट को टेलीकम्युनिकेश ने दिसंबर में जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में बताया था कि पेपर बेस्ड KYC 1 जनवरी 2024 से बदलने जा रहा है. दरअसल, इस नियम की मदद से सरकार की कोशिश साइबर फ्रॉड को रोकना है, सरकारी एजेंसी को उम्मीद है कि इससे फर्जी सिम कार्ड की खरीद-फरोख्त पर लगाम लगेगी. (Sim Card New Rules)
आसानी से मिलेगा सिम
अगर बात करें New SIM Card Rules की तो अब आपको नया सिम लेने के लिए कागजी फॉर्म भरना होता है, फोटो देनी होती है और आईडी व अड्रेस प्रूफ के भी हार्ड डॉक्युमेंट आदि देना होता था। लेकिन, 1 जनवरी से सिम खरीदने पर सिर्फ डिजिटल KYC की जरूरत होगी. (Sim Card New Rules)
सिम कार्ड इशू में नहीं होगी धोखाधड़ी
रिपोर्ट की मानें तो दूरसंचार विभाग इस बदलाव के जरिए सिम बेचने और खरीदने की प्रक्रिया को आसान करना चाहती है. वहीं, नए नियम से सरकार टेलिकॉम कंपनियों की लागत को कम कर सिम कार्ड इशू करने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी को रोकना का प्रयास करेगी. (Sim Card New Rules)
नए नियम से होंगे ये फायदे
- इससे सिम कार्ड ईशू प्रोसेस काफी फास्ट हो जाएगा.
- सिम कार्ड इशू करने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी कम होगी.
- सिम कार्ड के वेंडरों का वेरिफिकेशन किया जाना भी जरूरी है. (Sim Card New Rules)