Children PPF Account : अपने बच्चों का खोले पीपीएफ अकाउंट, मिलेंगे ये फायदे...
Children PPF Account: Open PPF account of your children, you will get these benefits... Children PPF Account : अपने बच्चों का खोले पीपीएफ अकाउंट, मिलेंगे ये फायदे...




Children PPF Account :
पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड की. इसका लाभ केवल वयस्क ही नहीं बच्चे भी उठा सकते हैं. आप अपने बच्चे का 18 वर्ष से पहले किसी भी आयु में पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं. इस अकाउंट पर भी आपको वही सुविधाएं मिलेंगी जो आपको अपने खाते पर मिलती हैं. अगर आप भी अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित सुरक्षित करना चाहते हैं एवं अन्य कई योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आज ही अपने बच्चे का पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाता खोल सकते हैं. (Children PPF Account)
बच्चों का पीपीएफ खाता किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है. खाता बच्चे का नाम पर खुलवाया जा सकता है. लेकिन अगर आप अपने नाम पर खाता खुलवाना चाहते हैं तो माता-पिता का नाम एक ही खाते में नहीं हो सकता है. इसका मतलब है कि एक बच्चे का पीपीएफ अकाउंट माता या पिता में से कोई एक ही मैनेज करेगा. वहीं, अगर आपके 2 बच्चे हैं तो एक बच्चे का खाता माता और दूसरे का पिता के नाम पर खुलेगा. दोनों बच्चों के अकाउंट संरक्षक में केवल पिता या केवल माता का नाम नहीं हो सकता है. (Children PPF Account)
इससे पहला लाभ यह होगी आपके बच्चे का भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित होगा. दूसरा, आप इस खाते पर भी टैक्स में छूट का दावा कर सकते हैं. हालांकि, अगर आपके नाम पर भी पीपीएफ खाता है तो दोनों खातों को मिलाकर केवल 1.5 लाख रुपये सालाना योगदान पर टैक्स छूट का दावा किया जा सकता है. इसके अलावा आप इस खाते पर खाता खुलने के 1 साल बाद व 5 साल की मैच्योरिटी से पहले लोन ले सकते हैं. (Children PPF Account)
आप 500 रुपये के मासिक योगदान से इसे खुलवा सकते हैं. इसके बाद आप 50 रुपये के गुणांक में कोई भी अमाउंट डाल सकते हैं. 18 वर्ष की उम्र के बाद बच्चा खुद भी इसे मैनेज कर सकता है. अकाउंट खोलने के लिए आपको बच्चे की फोटो, बच्चे का आयु प्रमाण पत्र (आधार या जन्म प्रमाण पत्र) गार्जियन के केवाईसी दस्तावेज और शुरुआती योगदान के लिए एक चेक की आवश्यकता होगी. (Children PPF Account)