CG अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा द्वारा सावन उत्सव विभिन्न प्रतियोगिता के साथ मनाया गया...




अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा द्वारा सावन उत्सव विभिन्न प्रतियोगिता के साथ मनाया गया
रायपुर : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का सावन उत्सव आज रायपुर (Chhattisgarh) में अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा द्वारा सावन उत्सव हरी साड़ी हरी चूड़ियां गहने और सावन श्रृंगार के साथ विभिन्न प्रतियोगिता के साथ मनाया गया।
समाज की प्रमुख उषा राजन श्रीवास्तव की देखरेख में पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ। मेहंदी प्रतियोगिता की जज मनोरमा श्रीवास्तव रही।
प्रतियोगिता में :
कुर्सी दौड़ अमृता श्रीवास्तव, नींबू दौड़ नेहा श्रीवास्तव, माला उलट पलट अनुषा श्रीवास्तव, मेहंदी पूजा वर्मा,
बेलन में चूड़ी फसाना नीलमा श्रीवास्तव, डिबेट और गायन सावन फुगड़ी, रखी बनाना।
सभी बहनों ने बहुत आनंद उठायनाच गाने खाने के विभिन्न पकवान के साथ समाज की उन्नति का एवम समाज के प्रतिभाशाली बच्चों की प्रगति गरीब वर्ग की कन्याओं के विवाह में सहयोग करने का प्रण लिया गया। महिलाएं सभी महिलाएं हरे परिधान एवं श्रृंगार में बहुत खूबसूरत लग रही थी।
कार्यक्रम में निम्न लिखित महिलाएं उपस्थित थी :
स्वेता संजय श्रीवास्तव, उषा रज्जन श्रीवास्तव, Dr नीलम सहाय, मनोरमा श्रीवास्तव, उषा अरुण श्रीवास्तव, छाया खरे, Dr Seema श्रीवास्तव, मंगला श्रीवास्तव, अनुषा श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, नीलिमा श्रीवास्तव, बरखा सिंह, संध्या श्रीवास्तव, रंजना श्रीवास्तव, अर्चना राम नगर, नमिता श्रीवास्तव, संध्या सक्सेना, स्वाती राय, भारती सिन्हा, रूपाली खरे, ज्योति निशांत, रीना श्रीवास्तव, नेहा अतुल, पूजा वर्मा, प्रतिभा वर्मा, हेमा सक्सेना, रोशनी, आभा श्रीवास्तव, निशा श्रीवास्तव, शीतल खरे, नमिता, दीप्ति खरे, अभिलाषा श्रीवास्तव, मीनाक्षी श्रीवास्तव।