Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका ! 10वीं और 5वीं पास के लिए इन पदों पर निकली है भर्ती, जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया...
Sarkari Naukri: Golden opportunity to get a government job! Recruitment has come out for these posts for 10th and 5th pass, know the complete process of applying... Sarkari Naukri : सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका ! 10वीं और पांचवीं पास के लिए इन पदों पर निकली है भर्ती, जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया...




Sarkari Naukri :
नया भारत डेस्क : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे सभी युवाओ और छात्रो को मिलने वाली है नगर निगम परिषद की तरफ से मिलने वाली बम्पर भर्ती की सौगात। जीतने भी 8वी, 10वी और 12वी पास छात्र है और सरकारी नौकरी पाने की तैयारी मे पूरी जी जान से लगे हुये है। कंटेनमेंट काउंसिल यानी छावनी परिषद में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. खास बात यह है कि चरण 5, 10 में भी भर्ती के जरिए नौकरी पा सकते हैं. इसके तहत सफाई निरीक्षक, लोअर डिवीजन क्लर्क, इलेक्ट्रीशियन ग्रेड II, ब्लैकस्मिथ (वेल्डर), लाइनमैन, इलेक्ट्रीशियन का हेल्पर, बेलदार, माली, चौकीदार कम गार्डनर, चपरासी/टर्मिनल टैक्स चपरासी, सफाईवाला/खुदाई करने वाला पदों पर भर्ती होगी. (Sarkari Naukri)
यह भर्ती विज्ञापन 21 से 27 जनवरी के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. भर्ती विज्ञापन के अनुसार, आवेदन विज्ञापन प्रकाशित होने से 30 दिन तक होगी. आवेदन फॉर्म छावनी परिषद् नसीराबाद की वेबसाइट https://nasirabad.cantt.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. असम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू और कश्मीर, लाहौल और स्पीति जिले और पांगी (हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का उप मंडल), अंडमान निकोबार और लक्षद्वीपों में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए दो सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया है. (Sarkari Naukri)
वैकेंसी डिटेल :
सफाई निरीक्षक-1
लोअर डिवीजन क्लर्क-4
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड II-1
ब्लैकस्मिथ (वेल्डर)-1
लाइनमैन-1
इलेक्ट्रीशियन का हेल्पर-1
बेलदार-5
माली-2
चौकीदार कम गार्डनर-1
चपरासी/टर्मिनल टैक्स चपरासी
चौकीदार-2
सफाईवाला/खुदाई करने वाला-10 (Sarkari Naukri)
आवश्यक शैक्षिक योग्यता :
सफाई निरीक्षक- सफाई निरीक्षक डिप्लोमा के साथ मैट्रिकुलेट या समकक्ष. हिंदी का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए.
लोअर डिवीजन क्लर्क-मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. सरकार के कंप्यूटर सर्टिफिकेट/डिप्लोमा. अंग्रेजी टाइपिंग के साथ मान्यताप्राप्त बोर्ड/संस्थान से 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर पर.
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड II- 10वीं पास और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई.
ब्लैक स्मिथ (वेल्डर)-I- 10वीं पास और वेल्डर ट्रेड में आईटीआई.
लाइनमैन- 10वीं पास और इलेक्ट्रीशियन/लाइनमैन ट्रेड में आईटीआई.
अन्य पद- पांचवीं पास होना चाहिए. (Sarkari Naukri)
आवेदन शुल्क :
एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, विधवा/तलाकशुदा/न्यायिक रूप से अलग महिला उम्मीदवार, पीएच उम्मीदवारों, ट्रांसजेंडर और विभागीय उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है. (Sarkari Naukri)