CG:तेंदुवा नयापारा रोहित पटेल के साथ जान लेवा हमला करने वाले चारो आरोपी अभी तक फरार, पुलिस के पक़ड से बाहर,पुलिस की टीम कर रही हैं छानबीन

CG:तेंदुवा नयापारा रोहित पटेल के साथ जान लेवा हमला करने वाले चारो आरोपी अभी तक फरार, पुलिस के पक़ड से बाहर,पुलिस की टीम कर रही हैं छानबीन

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा (देवरबीजा):साजा विधानसभा क्षेत्र व साजा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तेंदुवा नयापारा में विगत दिनों रोहित पटेल के साथ गांव के 04 युवकों के द्वारा प्राणघातक हमला किये थे चारों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज भी किया है और घटना के बाद से अभी तक चारों आरोपी फरार है पुलिस की टीम छानबीन कर रहे है 

टोमन पटेल ग्राम तेंदुवा नवापारा ने बताया की  मेरा किराना का दुकान है दिनांक 05.11.2021 को किराना दुकान के सामने पटाका का दुकान लगाकर बेच रहा था उसी समय हमारे गांव में ही गोविंद पटेल ,नारायण पटेल , संजु पटेल और राजेश पटेल हमारे दुकान के सामने जानबुझकर एटमबम को फोड़ रहे थे । चूंकि मै फटाका का दुकान लगाया था और फटाका फोड़ने से दुकान में आग लगने की संभावना से मैने एवं मेरे पिता रोहित पटेल ने उपरोक्त आरोपीगणों को वहां पर एटमबम फोड़ने से मना किये थे , फिर भी वे नहीं माने और लगातार तीन दिन तक फटाका हमारे दुकान के सामने ही फोड़ रहे थे । आरोपीगणों का मकान दुसरे मोहल्ले में है , उसके बाद भी जानबुझकर लड़ाई , झगड़ा करने की नियत से ही फटाका विगत तीन दिन से फोड़ रहे थे और पूर्व में भी मेरे साथ आरोपीगणके द्वारा झगड़ा किये थे , जिसके संबंध में थाना साजा में रिपोर्ट किया था , किं न्यायालय में मामला विचाराधीन है , फिर भी आरोपीगण विवाद करने के उद्देश्य से ही मेरे दुकान के सामने दिनांक 05.11.2021 को चारों आरोपीगण सुबह फटाका फोड़ रहे थे , तो मेरे पिताजी मना कर रहे थे , मना करने पर आरोपीगण के द्वारा मेरे पिता रोहित पटेल को अश्लील गाली गलौज
करते हुए तथा जान सहित मार देने की धमकी देकर मेरे पिता को तुम्हारे बाप का जगह है क्या कहकर आरोपी गोविंद पटेल अपने हाथ में लिये बांस के डंडे से सिर पर प्राणघातक हमला किये , तुरंत उसके बाद आरोपी नारायण पटेल ,संजु पटेल , राजेश पटेल सभी एकराय होकर मेरे पिता के उपर हत्या करने के इरादे से टुट पड़े । सभी आरोपीगण मिलकर मेरे पिता के उपर जानलेवा हमला हत्या करने के प्रयास से किये है । आरोपीगण के द्वारा मेरे पिता के साथ मारपीट किये जाने से मेरे पिता मौके पर बेहोश हो गये थे , आंख के उपर सिर में गंभीर चोटे आई थी । मेरे द्वारा इसकी रिपोर्ट थाना साजा में संपूर्ण तथ्यों की जानकारी देते हुए अपने पिता को साथ में रखकर रिपोर्ट उसी दिनांक को किया था .

शासकीय अस्पताल साजा द्वारा जिला अस्पताल बेमेतरा रिफर किया गया है और बेमेतरा के द्वारा मेकाहारा रायपुर भेजा गया था तथा वहां से डी.के. हास्पीटल भेजा गया । लगभग 05 दिन तक मेरे पिताजी भर्ती होकर जीवन मृत्यु से संघर्ष किया है । यहां तक कि मारपीट किये जाने से दांते टुट गई है । एवं कुछ दांते हिल भी रहे हैं , तत्कालिक ईलाज मेरे पिता का नहीं होता , तो मृत्यु हो जाने की पूरी संभावना थी 

*घटना के बाद से आरोपी फरार*

आरोपी गोविंद पटेल ,नारायण पटेल , संजु पटेल और राजेश पटेल घटना को अंजाम देने के बाद से तेंदुवा नयापारा से फरार है जो कहा हैअभी तक पता नही आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506 बी ,323,34 के तहत मामला दर्ज है

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद.धारा और जोड़ा गया 307,325 ,34 
======
टीआई साजा

हमारी टीम आरोपियों को खोजने में लगी है बहुत जल्द मिल जायेगा

अम्बर सिंह भारद्वाज टीआई
साजा थाना बेमेतरा जिला