CG:स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड पिरदा बोरसी में विस्फोट हुआ था बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जांच अधिकारी नियुक्त किए.. बेरला SDM पिंकी मनहर होगी जांच अधिकारी




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने स्पेशल ब्लास्ट फैक्ट्री में विस्फोट हुआ जहां जांच अधिकारी नियुक्त किये बेरला एसडीएम पिंकी मनहर होगी जांच अधिकारी
बता दे की दिनांक 25.05.2024 को समय प्रातः 08:00 बजे के आसपास स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड पिरदा बोरसी तह. बेरला जिला बेमेतरा में दुर्घटना (विस्फोट) हुआ जिसमें दुर्घटना में 08 लोग घायल हुए है. घायलों में 01 की मृत्यु हो गई है तथा 08 अन्य श्रमिक लापता है। संपूर्ण घटना की जांच के लिये सुश्री पिंकी मनहर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला जिला बेमेतरा को जांच अधिकारी नियुक्त किये है तथा जांच के लिये निम्नलिखित बिन्दुओं का निर्धारण किया जाता है :-
01. दुर्घटना (विस्फोट) का कारण ?02. फैक्टरी प्रबंधन द्वारा किये गये सुरक्षात्मक उपायों का परीक्षण। अनुज्ञप्ति, भण्डारण, उपयोग आदि का विवरण ?03. दुर्घटना (विस्फोट) के लिये यदि कोई त्रुटि / लापरवाही है तो उत्तरदायित्व का निर्धारण? 04. अन्य कोई सुझाव या बिन्दु जो जॉच अधिकारी सम्मिलित करना आवश्यक समझे?जांच अधिकारी जांच कर प्रतिवेदन 45 दिवस के भीतर अनवार्यतः प्रस्तुत करें