एक्सीडेंटल गौवंश को देर रात हॉस्पिटल पहुंचाकर करवाया इलाज

एक्सीडेंटल गौवंश को देर रात हॉस्पिटल पहुंचाकर करवाया इलाज

भीलवाड़ा। कोटा बाईपास पर महुआ खुर्द के पास बासा का खेड़ा चोराये पर दो दिन पहले अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंश की कमर की हड्डी टूट जाने की जानकारी रतन लाल जाट ने गौभक्त किशोर लखवानी को दी। गौभक्त किशोर लखवानी देर रात 11:00 बजे नि:शुल्क  सुरभि गौ वाहन व LSA महेश शर्मा को लेकर मौके पर पहुचकर भगवान लाल गाडरी, महावीर सेन,राधेश्याम माली, राजू प्रजापत की मदद से जिला पशु चिकित्सालय पहुचाकर पशु धन सहायक मुकेश प्रजापत से इलाज करवाया।