राजनांदगांव लोकसभा निर्वाचन 2024: मतदान दल एवं माइक्रो आब्जरर्वर का किया गया द्वितीय रेण्डमाइजेसन...एनआईसी कक्ष

राजनांदगांव लोकसभा निर्वाचन 2024: मतदान दल एवं माइक्रो आब्जरर्वर का किया गया द्वितीय रेण्डमाइजेसन...एनआईसी कक्ष
राजनांदगांव लोकसभा निर्वाचन 2024: मतदान दल एवं माइक्रो आब्जरर्वर का किया गया द्वितीय रेण्डमाइजेसन...एनआईसी कक्ष

संजू जैन :7000885784
राजनांदगांव : सामान्य प्रेक्षक  शशि रंजन,व्यय प्रेक्षक  प्रवीण रंजन एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की उपस्थित में एनआईसी कक्ष में मतदान दल एवं माइक्रोआब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाइजेसन किया गया। सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेण्डमाइजेसन किया गया और मतदान दल का गठन करने के साथ ही विधानसभा आबंटित किया गया। मतदान दल अंतर्गत पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-1, मतदान अधिकारी- 2, मतदान अधिकारी-3 के लिए डोंगरगढ़ विधानसभा, राजनांदगांव विधानसभा, डोंगरगांव विधानसभा एवं खुज्जी विधानसभा का आबंटन किया गया। इसी तरह माइक्रोआब्जर्वर का भी द्वितीय रेण्डमाइजेसन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय,अपर कलेक्टर  इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर,संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।