नानगूर मण्डल में ग्रामीण कार्यकताओं से विधायक नउरी नायक ने की सीधी चर्चा, प्रत्येक बूथ को जीतने दिलायी शपथ...

नानगूर मण्डल में ग्रामीण कार्यकताओं से विधायक नउरी नायक ने की सीधी चर्चा, प्रत्येक बूथ को जीतने दिलायी शपथ...
नानगूर मण्डल में ग्रामीण कार्यकताओं से विधायक नउरी नायक ने की सीधी चर्चा, प्रत्येक बूथ को जीतने दिलायी शपथ...

बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का मन टटोलने में जुटे  उड़ीसा के भाजपा विधायक

नानगूर मण्डल में ग्रामीण कार्यकताओं से विधायक नउरी नायक ने की सीधी चर्चा, प्रत्येक बूथ को जीतने दिलायी शपथ

जगदलपुर : भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रवास योजना के तहत बस्तर जिले में डेरा जमाये उड़ीसा के भाजपा विधायक विभिन्न मण्डलों का सघन दौरा कर बूथ स्तर तक पहुँच रहे हैं और कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं। बुधवार को रेंगाली उड़ीसा के भाजपा विधायक नउरी नायक ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के नानगूर मण्डल में साड़गुड़ व नियानार शक्तिकेन्द्र में ग्रामीण कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कार्यकर्ताओं का मन टटोलने अलग-अलग बातचीत भी की। 

ग्राम साड़गुड़ में हुई बैठक में ग्यारह बूथ के कार्यकर्ता सम्मिलित थे। विधायक नउरी नायक ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये एक-एक बूथ को सशक्त बनाना है। प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ में भाजपा को विजयी बनाने की शपथ लेकर कार्य करें। क्षेत्र के हर परिवार से जीवंत संपर्क बनाने कार्यकर्ता अभी से ज़मीनी स्तर पर कार्य आरंभ करें। 

पूर्व भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव व विधानसभा संयोजक श्रीनिवास मिश्रा ने बैठक को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नानगूर मण्डल प्रभारी रजनीश पाणिग्रही व आभार प्रदर्शन मण्डल अध्यक्ष सतीश सेठिया ने किया। 

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योगेन्द्र पाण्डेय, रामाश्रय सिंह, संजय पाण्डेय, राजेश श्रीवास्तव, दौलतराम योगी, नीलांबर सेठिया, सोनसाय कश्यप, श्रवण ठाकुर, मनोहर सेठिया, हरि मण्डावी, लखमू कश्यप, श्याम चौधरी, डमरू भारती, ऋषि सेठिया आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।