कोरोना टीकाकरण महाभियान जगदलपुर शहर में चलाया जा रहा है

कोरोना टीकाकरण महाभियान जगदलपुर शहर में चलाया जा रहा है

जगदलपुर। शहर में कुल मतदाता (18 वर्ष व अधिक उम्र) 94425 हैं, जिसमें से लगभग 85000 लोगों ने कोरोना टीका का पहला डोज और लगभग 60000 ने कोरोना टीका का दूसरा डोज लगवाया है। कोरोना वायरस के नये Omicron  Variant  से बचने के लिये 100% लोगों को कोरोना का दोनों डोज लगना बहुत जरुरी है। अत:  जगदलपुर शहर के सभी नागरिकों से विनम्र अपील है कि आप स्वयं कोरोना टीका का दोनों डोज लगाएं और अपने परिवार के सभी लोग,  जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गयी है टीका लगवाने कल नजदीक के टीकाकरण केन्द्र तक जरुर लायें। इसके अलावा अपने आस-पास रहने वाले कम से कम 10 लोगों से कोरोना टीका के दोनों डोज लगाने के बारे में अनिवार्य रुप से पूछें। अगर किसी ने अभी तक पहला डोज या दूसरे डोज का समय होने के बावजूद भी टीका नहीं लगवाया है तो कल ही उन्हें टीका लगवाने कैसे भी नजदीक के केंद्र तक जरुर भेजें। ऐसा करने से निश्चित ही आप और आपका पूरा क्षेत्र कोरोना से मुक्त हो सकता है।
 
नगरपालिक निगम, जगदलपुर