शासकीय प्राथमिक शाला डोमपदर मे प्रशिक्षु आई, ए, एस अधिकारियो ने किया निरीक्षण...

शासकीय प्राथमिक शाला डोमपदर मे प्रशिक्षु आई, ए, एस अधिकारियो ने किया निरीक्षण...
शासकीय प्राथमिक शाला डोमपदर मे प्रशिक्षु आई, ए, एस अधिकारियो ने किया निरीक्षण...

धमतरी नगरी बेलरगाँव...शासकीय प्राथमिक शाला डोमपदर मे प्रशिक्षु आई. ए. एस. अधिकारियों के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान शाला के प्रधान पाठक श्री रोहित कुमार देवांगन, तथा सहायक शिक्षक श्री चिंतु राम कौशल अध्यापन कराते पाए गए, । अधिकारियों ने पहली कक्षा के बच्चों को किताब पढ़ने के लिए कहा तो बच्चों ने तुरंत ही नरम है रोटी दाल गरम कविता को पढ़कर सुनाया, फिर उन्होंने बच्चों से गिनती बुलवाया, बच्चों ने गिनती भी सुनाया, कक्षा तीसरी, चौथी, के बच्चों को पहाड़ा पूछा गया सभी बच्चों ने पहाड़ा सुनाकर अधिकारियों को संतुष्ट कर दिया, फिर अधिकारियों ने शाला की गतिविधियों के बारे में प्रधान पाठक से विस्तार पूर्वक पूछताछ किया गया संस्था प्रमुख के द्वारा दिए गए समस्त जानकारियों से अफसर खुश होकर समस्त सटाफ को बधाई देते हुए बच्चों को भी निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।