CG News : सुनी रह जाएगी सेंट्रल जेल में भाइयों की कलाई, बहनों से नहीं बंधवा पाएंगे राखी, जानिए वजह…
भाई-बहनों के प्यार का प्रतिक राखी का त्यौहार सभी भाई - बहनों के लिए बहुत मायने रखता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती है। लेकिन सेंट्रल जेल में कैद भाई अपनी बहनों के हाथों से इस बार भी राखी नहीं बंधवा पाएंगे।




रायपुर। भाई-बहनों के प्यार का प्रतिक राखी का त्यौहार सभी भाई - बहनों के लिए बहुत मायने रखता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती है। लेकिन सेंट्रल जेल में कैद भाई अपनी बहनों के हाथों से इस बार भी राखी नहीं बंधवा पाएंगे। दरअसल, सेंट्रल जेल के अंदर आई फ्लू का संक्रमण फैलने की वजह से परिजनों जेल के अंदर आने पर पाबंदी लगाई गई है।
सेंट्रल जेल में राखी जैसे त्योहार पर मेले जैसा माहौल हो जाता है, सैकड़ों की संख्या में बहन सहित अन्य परिजन अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने पहुंचती है, और बातचीत कर दुख-सुख बांट लेती हैं। इस अवसर के लिए जेल प्रशासन भी अपनी ओर से पूरी व्यवस्था रखता है। लेकिन इस बार राखी पर परिजनों के अंदर आने पर मनाही है, लिहाजा राखी लेकर पहुंची बहनें लिफाफे में राखी भेंजे रही हैं, वहीं पत्र के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हैं। तमाम लिफाफों को गुलाबी डिब्बों में एकत्रित किया जा रहा है।