CG:बेमेतरा पुलिस अधीक्षक को दी गई भावभीनी विदाई. बेमेतरा SP आई कल्याण ऐलेसेला का स्थानांतरण बेमेतरा से जिला सूरजपुर ...इस अवसर बेमेतरा DM पदूमसिंह एल्मा( IAS)..ASP पंकज पटेल..SDM बेमेतरा IAS सुरूचि सिंह विदाई कार्यक्रम में पुलिस विभाग के आलाधिकारी शामिल हुए

CG:बेमेतरा पुलिस अधीक्षक को दी गई भावभीनी विदाई. बेमेतरा SP आई कल्याण ऐलेसेला का स्थानांतरण बेमेतरा से जिला सूरजपुर ...इस अवसर बेमेतरा DM पदूमसिंह एल्मा( IAS)..ASP पंकज पटेल..SDM बेमेतरा IAS सुरूचि सिंह विदाई कार्यक्रम में पुलिस विभाग के आलाधिकारी शामिल हुए
CG:बेमेतरा पुलिस अधीक्षक को दी गई भावभीनी विदाई. बेमेतरा SP आई कल्याण ऐलेसेला का स्थानांतरण बेमेतरा से जिला सूरजपुर ...इस अवसर बेमेतरा DM पदूमसिंह एल्मा( IAS)..ASP पंकज पटेल..SDM बेमेतरा IAS सुरूचि सिंह विदाई कार्यक्रम में पुलिस विभाग के आलाधिकारी शामिल हुए

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:विगत दिनों गृह मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी किया गया। जिसमें बेमेतरा पुलिस अधीक्षक आई.कल्याण ऐलेसेला का स्थानांतरण बेमेतरा से जिला सूरजपुर हुआ है। स्थानांतरण आदेश के परिपालन में दिनांक 29.05.2023 को श्री ऐलेसेला ने पुलिस अधीक्षक का चार्ज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल को देकर भारमुक्त हुए। 

इस अवसर पर बेमेतरा पुलिस के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान सर्वप्रथम सभी अधिकारियों के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर श्री ऐलेसेला का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर बेमेतरा श्री पी.एस.ऐल्मा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री ऐलेसेला के साथ कार्य करने का बहुत ही अच्छा अनुभव रहा। विभिन्न कानून व्यवस्था की परिस्थितियों को शांतिपूर्वक एवं सामंजस्य से निराकरण किये एवं अग्रिम पदस्थापना की शुभकामनाएं दी। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में जिला बेमेतरा के सभी थाना/चौकियों के प्रभारियों को और बेहतर ढंग से काम करने की बात कही। बेमेतरा को काफी शांत जिला और काम करने में अच्छा अनुभव होना बताये, बिदाई समारोह में उपस्थित सभी राजस्व विभाग के अधिकारियों के भी अच्छे सामजस्य और पुलिस के कार्य में सहयोग मिलना बताये। अपने स्थानांतरण पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला बेमेतरा से काफी कुछ सीखना बताये, जिसे अपने स्थानांतरित जिले में क्रियान्वित करेगें । साथ ही जब भी कहीं बेमेतरा पुलिस को सलाह और सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर हर संभव मदद करने तैयार रहना बताये। 

कार्यक्रम को बेमेतरा DM पदूमसिंह एल्मा ,पंकज पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमति सुरूचि सिंह एसडीएम बेमेतरा, श्री मनोज तिर्की एसडीओपी बेमेतरा, श्री राजेश झा उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय), श्री तेजराज पटेल एसडीओपी बेरला, थाना प्रभारीगण श्री पी.पी.अवधिया, श्री पुष्पेन्द्र भट्ट, अंबरसिंह भारद्वाज ने भी संबोधित किया। सभी ने पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल को सराहा तथा भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा सूरजपुर पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापना पर शुभकामनाएं दी। 

इसके पश्चात् पुलिस अधीक्षक श्री ऐलेसेला को पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद शर्मा ए एस आई, स्वागत उद्बोधन एसडीओपी श्री मनोज तिर्की के द्वारा तथा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन नवागढ़ थाना प्रभारी श्री अजय कुमार सिन्हा ने किया। 

कार्यक्रम में श्री उमाशंकर बंदे एसडीएम, श्री धनराज मरकाम डिप्टी कलेक्टर, भुपेन्द्र जोशी, पिंकी मनहर, श्री नितीन खण्डूजा आबकारी अधिकारी, कंचन पाटिल डीडीपी, श्री जी.एल.टण्डन सीएमएचओ, श्रीमती कौशिल्या साहू उप पुलिस अधीक्षक, श्री बृजकिशोर यादव प्रशिक्षु डीएसपी एवं पुलिस विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहें।