निर्माण और विकास कार्यों के वजह से शहर के विभिन्न मार्ग अवरुद्ध, आम आदमी परेशान परिवर्तित मार्ग का बोर्ड लगाए प्रशासन - तरुणा साबे

निर्माण और विकास कार्यों के वजह से शहर के विभिन्न मार्ग अवरुद्ध, आम आदमी परेशान परिवर्तित मार्ग का बोर्ड लगाए प्रशासन - तरुणा साबे
निर्माण और विकास कार्यों के वजह से शहर के विभिन्न मार्ग अवरुद्ध, आम आदमी परेशान परिवर्तित मार्ग का बोर्ड लगाए प्रशासन - तरुणा साबे

निर्माण और विकास कार्यों के वजह से शहर के विभिन्न मार्ग अवरुद्ध, आम आदमी परेशान परिवर्तित मार्ग का बोर्ड लगाए प्रशासन - तरुणा साबे


छत्तीसगढ़ / जगदलपुर । आम आदमी पार्टी की बस्तर नेत्री और रास्ट्रीय परिषद की सदस्य तरुणा साबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पूरे जगदलपुर शहर के अंर्तगत जगह जगह हो रहे सड़क ,नाली पाइप लाइन जैसे निर्माण कार्य के कारण अवरुद्ध मार्ग में जनता को हो रही परेशानी पर ध्यान आकर्षित करते हुए जगदलपुर नगर निगम और प्रशासन को कहा शहर में सड़क ,नाली ,पाइप लाइन मरमम्त का कार्य अगर प्रगति के साथ हो रहा है वो बहुत अच्छी बात है और निगम इस हेतु लगातार जगह जगह कार्य कर रही है।

आगे आप नेत्री ने कहा कि लेकिन यह कार्य जब आरम्भ किया जाता है तो विभाग के ठेकेदारों और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। आज जगह जगह मार्ग को अवरुद्ध करके कार्य किया जा रहा है लेकिन निगम द्वारा किसी भी कार्य स्थल पर दूर दूर तक परिवर्तित मार्ग या कार्य प्रगति पर है ऐसी सूचना देने वाला बोर्ड नही लगाया गया है जिससे जनता उस मार्ग पर प्रवेश कर जाती है और पुनः उनको घूमते हुए दूसरे मार्ग हेतु वापिस जाना पड़ता है।इससे लगातार जनता का पेट्रोल का खर्च, समय का खर्च और परेशानी ज्यादा हो रही है।

लगातार दो दिनों से 36 क्वाटर के मार्ग को दोनों तरफ से खोद कर मार्ग अवरुद्ध किया गया है लेकिन चांदनी चौक तरफ और कमिश्नर आफिस के तरफ जो रोड इससे होकर गुजरती है वँहा रोड अवरुद्ध का कोई सूचना बोर्ड नही लगा हुआ है । यही सब लापरवाही हर जगह जगदलपुर में देखने को मिल रही है। जिससे जनता को लगातार जनता को परेशानी हो रही है। अतः इस प्रेसविज्ञप्ति के माध्यम से प्रशासन इस हेतु त्वरित ध्यान दें।और हर जगह पर सूचना का बोर्ड लगाए ताकि आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा जैकी प्रशासन जन समस्याओं पर ध्यानाकर्षण नही करती तब आम आदमी पार्टी इस कृत्य का विरोध करेगी।