CG:10 साल कांग्रेस नीत यूपीए की सरकार के समय धान का सफर समर्थन मूल्य 143 प्रतिशत बड़ा था ,मोदी राज में मात्र 60% -- बंसी पटेल...कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश पूरे देश के लिए रोल मॉडल का काम कर रहा है, आम जनता का भरोसा भूपेश है
संजू जैन:7000885
बेमेतरा= मोदी सरकार द्वारा धान के समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोतरी ऊंट के मुंह में जीरा है !, उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल ने प्रेस को जारी बयान में कहीं श्री पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है ,मोदी ने सन 2014 के चुनाव के पहले वादा किया था कि सन 2022 तक किसानों की आय दुगनी की जाएगी और कृषि उपज की लागत मूल्य का ज्यादा समर्थन मूल्य घोषित किया जाएगा ,लेकिन स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को मानने का भरोसा दिलाने वाले मोदी ने हर साल किसानों से धोखा किया! मोदी और भाजपा ने किसान से दो बड़े वादे कर सत्ता में आए हैं पहला वादा था किसान के समर्थन मूल्य की लागत पर 50% मुनाफा पर निर्धारित करना, दूसरा वादा था कि इस मूल्य निर्धारण के फार्मूले से साल 2022 तक देश के 62 करोड़ किसानों की आय दोगुनी हो जाना ,दोनों बातें सफेद झूठ साबित हुई और भरोसा और उम्मीद के चलते किसान साल दर साल ठगे जाते रहे !
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री पटेल ने यह भी कहा की छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में किसानों के साथ मोदी सरकार लगातार धोखेबाजी कर रही है, कांग्रेस की केंद्र में यूपीए सरकार के 10 साल में धान का समर्थन मूल्य में 142.85 % की बढ़ोतरी की गई थी, जब मनमोहन सरकार बनी थी तब धान का समर्थन मूल्य ₹560 था मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार में धान का समर्थन मूल्य बढ़कर ₹1360 हो गया था ,मोदी सरकार के 10 साल में धान का मूल्य अब जाकर 2183 रुपए घोषित हुआ है जो कांग्रेस नीत यूपीए सरकार में मिलने वाली कीमत में मात्र 60.5% की ही बढ़ोतरी है !
--- मोदी सरकार में खेती की लागत हुई कई गुना ,डीजल बिजली रासायनिक कीटनाशक के दाम हुए दोगुने---
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री पटेल ने यह भी कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब और मोदी सरकार की तुलना में खेती की लागत में कई गुना बढ़ोतरी हो गई है ,कॉन्ग्रेस सरकार के समय डीजल 55. 48 रुपए लीटर था ,मोदी राज में दोगुना लगभग ₹102 लीटर हो गया है! सन 2014 में बिजली का मूल्य 2.85 रुपए प्रति यूनिट था ,आज खेती के बिजली के दाम 5.5 रुपए है ! इसी प्रकार कॉन्ग्रेस सरकार के समय पोटाश की कीमत ₹800 रुपए रही थी ,अब उसकी कीमत 1700 है, एनपीके ₹1053 था अब उसकी कीमत 1470 हो गई है, डीएपी 1100 सो रुपए मूल्य था वह अब 1350 रुपए हो गया , जो ट्रैक्टर 3.80 लाख रुपए में आता था, वर्तमान में 8.70 लाख रुपए हो गई है! मोदी राज में यूपीए की तुलना डीजल, बिजली ,उर्वरक, रसायनिक, कीटनाशक सभी दोगुने से अधिक हो गए हैं!
-छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए भूपेश हेतु भरोसा है--
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के किसानों के हित में किए गए कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे देश में तारीफ ए काबिल है, किसानों, मजदूरों व हर वर्ग के हित में कार्यों के साथ उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास प्रदेश की सरकार ने किया है ! 2 साल कोरोनावायरस की विकट परिस्थितियों में भी प्रदेश की जनता पर आर्थिक बोझ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पड़ने नहीं दिया, वही प्रदेश में 15 साल रमन राज में किसान आत्महत्या करने में मजबूर होना पड़ता था और कर्ज से लदे रहते थे ! वर्तमान भूपेश बघेल की सरकार के पूरे होने वाले 5 वर्ष में किसानों ने खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं ,वही कर्ज मुक्त भी है ! इसलिए किसानों ,मजदूरों व सभी वर्ग के लोगों का एक ही नारा है भूपेश है तो भरोसा है !
