बेमेतरा में वृहद लोक अदालत और सब जेल निरीक्षण.. सुरूचि सिंह (IAS)SDM बेमेतरा ने किये जेल का निरीक्षण...इस अवसर पर CGM एवं SDM उपस्थित रहे

बेमेतरा में वृहद लोक अदालत और सब जेल निरीक्षण.. सुरूचि सिंह (IAS)SDM बेमेतरा ने किये जेल का निरीक्षण...इस अवसर पर CGM एवं SDM उपस्थित रहे
बेमेतरा में वृहद लोक अदालत और सब जेल निरीक्षण.. सुरूचि सिंह (IAS)SDM बेमेतरा ने किये जेल का निरीक्षण...इस अवसर पर CGM एवं SDM उपस्थित रहे

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:आज बेमेतरा ज़िले में निरुद्ध बन्धियों के लिए लोक अदालत आयोजित की गई थी इस अवसर पर सीजीएम और एसडीएम बेमेतरा उपस्थित थे। लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय की ओर से निरुद्ध 1 बंदी को रिहा किया गया एवं एसडीएम न्यायालय की ओर से निरुद्ध भी 1 बंदी रिहा किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरुचि सिंह द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया जेल की कैपेसिटी 150 क़ैदियों की है और वर्तमान में 107 बंदी हैं। बंदियों के बैरक में साफ़ सफ़ाई ठीक पायी गई, उनके प्रसाधन स्थान, और उनके पाक शाला की भी साफ़ सफ़ाई ठीक पायी गई। बंदियों के चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया, जहां एक फार्मासिस्ट और एक कंपाउंडर बैठते हैं, डॉक्टर हर सप्ताह आता है, आपातकालीन स्थिति में बंदियों को जिला चिकित्सालय भेजा जाता है।निरिक्षण में वाटर कूलर और पानी के ड्रम्स भी दिखाई दिये।