CG एक ही फंदे पर लटकी मिली चार लाशें : पति, पत्नी सहित दो बच्चों का फंदे पर लटका मिला शव…इलाके में सनसनी ,जाँच में जुटी पुलिस….

जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा परिवार ने फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली है। पति-पत्नी और 2 बच्चों समेत 4 लोगों की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी है। बगीचा थाना क्षेत्र के सम्हार बहार बस्ती की घटना बताई जा रही है। CG Four dead bodies found hanging on the same noose

CG  एक ही फंदे पर लटकी मिली चार लाशें : पति, पत्नी सहित दो बच्चों का फंदे पर लटका मिला शव…इलाके में सनसनी ,जाँच में जुटी पुलिस….
CG एक ही फंदे पर लटकी मिली चार लाशें : पति, पत्नी सहित दो बच्चों का फंदे पर लटका मिला शव…इलाके में सनसनी ,जाँच में जुटी पुलिस….

CG Four dead bodies found hanging on the same noose

नया भारत डेस्क : जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा परिवार ने फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली है। पति-पत्नी और 2 बच्चों समेत 4 लोगों की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी है। बगीचा थाना क्षेत्र के सम्हार बहार बस्ती की घटना बताई जा रही है।

बगीचा थाना पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों से मिली सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल आत्महत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर सभी लाशों को फंदे से उतार लिया है। मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया जाएगा। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि पहाड़ी कोरवा एक संरक्षित जनजाति है, जिन्हें राष्ट्रपति ने गोद लिया है।

दिल झकझोर देने वाली इस घटना को जिस किसी ने भी देखा और सुना उसकी आँखें नम हो गयी।इधर लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है।

जानकारी के मुताबिक जशपुर के सम्हार बहार के झूमरा बस्ती निवासी पहाड़ी कोरवा समुदाय के एक ही परिवार के चार लोगों ने फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिसमें दो बच्चें शामिल है। घटना बगीचा थाना इलाके का बताया जा रहा है। वहीं मृतकों में पति ,पत्नी और दो बच्चें शामिल है। परिवार ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया फिरहाल कारण अज्ञात है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की हर एंगल से जांच शुरु कर दी है।