तकिया मजार शरीफ में बहु प्रतीक्षित पानी टंकी निर्माण के कार्य का शुभारंभ
Much awaited water tank construction in Takiya Mazar Sharif Commencement of work of




अम्बिकापुर। विधायक राजेश अग्रवाल जी के प्रयास से आज तकिया मज़ार परिसर मे बहु प्रतीक्षित पानी टंकी का निर्माण सुरु हो गया इसके बनने से जायरीनों को हो रहे पानी की किल्लत से निजात मिल जायेगा इस मौके पर अंजुमन कमेटी के सदर इरफ़ान सिद्दीकी अफजाल अहमद अंसारी अब्दुल लतीफ बाबू रकीब अंसारी सचिव RUFC, सहजेब अंसारी, फरहान सिद्दीकी, तकिया के मुख्य मोजावर मोईन साहब अख़लाक़ साहब मोखतार आलम नसीम भाई हयात भाई तथा मुहल्ले के गाँव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे साथ ही टंकी बनाने वाले ठीकेदार इंजीनियर उपस्थित थे इस काम के लिए अंजुमन कमेटी जिले के सवेदन सील कलेक्टर श्री विलास भोस्कर संदीपन साहब का शुक्रिया अदा करती है सदर इरफान सिद्दीकी