BEMETARA शेयर मार्केट में दोगुना पैसा कमाने का झांसा देकर शिक्षक से 10 लाख रुपये की ठगी

BEMETARA शेयर मार्केट में दोगुना पैसा कमाने का झांसा देकर शिक्षक से 10 लाख रुपये की ठगी

मामला बेमतरा थाने का ग्राम कठिया का है। ठग ने खुद को शेयर मार्केट का एनालाइजर बताकर शिक्षक को पहले अपनी बातों में फंसा कर राजी किया*

संजू जैन :7000885784
बेमेतरा :शेयर मार्केट में दोगुना पैसा कमाने का झांसा देकर एक शिक्षक 10 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। 

मामला बेमतरा थाने का ग्राम कठिया का है। ठग ने खुद को शेयर मार्केट का एनालाइजर बताकर शिक्षक को पहले अपनी बातों में फंसा कर राजी किया। साथ ही पेज इंडस्ट्रीज में ट्रेडिंग करने के लिए डिमैट अकाउंट खोलने के नाप पर शिक्षक का आधार कार्ड का नंबर मांगा। ठग ने रोज एक-दो हजार रुपये का फायदा होने की बात कहकर अपने खाते में पहले 10 हजार रुपये जमा कराया। 

तीसरे दिन शिक्षक को फोन कर चार हजार रुपये फायदा होने की बात कही और उनके खाते में पैसा जमा कराया। दूसरी बार जब शिक्षक ने शेयर ज्यादा होने पर पैसा लगाने से मना किया तो घर से उठा लेने की धमकी दी। इस तरह ठग ने शिक्षक को धमकी देकर अपने खाते में 10 लाख जमा करा लिए।

 

प्रार्थी अजय साहू ने बताया कि ठग के झांसे में आकर उसने 26 जून को खाता क्र.6645655117 खाता धारक ठाकुर दिलीप जीएम कोटक महिंद्रा बैंक शाखा विस नगर जिला सुरेंद्रनगर गुजरात आइएफसी कोड केकेबीके 0000821 में 10 हजार रुपये जमा कर दिया। ठग ने 28 जून को फोन कर चार हजार रुपये का फायदा होने की जानकारी दी और खाते में पैसा जमा कराया। इपर आरोपित तेज पटेल ने 29 जून को फोन कर पेज इंडस्ट्रीज के शेयर में ट्रेडिंग कर सेल करने कहा तो उसने मना किया। लेकिन उसने 1500 संख्या में शेयर हो जाएगा करके सेल जमा करा दिया। 20 मिनट बाद फोन कर कहा कि जो शेयर जमा किया है वह घाटे में चल रहा है, मार्जिन के लिए 4.50 लाख रुपये फिर से जमा करने कहा। शिक्षक ने मना किया तो घर से उठा लेने की धमकी दी। डर कर शिक्षक ने उसके खाता में फोन पे, व यूनो एप से कुल 10 लाख रुपए जमा कराए। उसके बाद भी 30 लाख रुपये का नुकसान बताकर पैसा जमा करने फोन कर धमकी मिल रही है। अजय ने पुलिस को बताया कि उसने ठग के खाता में अलग-अलग कर कुल 16 बार पैसा ट्रांजेक्शन किया है। 

अजय साहू ने गुरुवार को कोतवाली बेमेतरा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बेमेतरा थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि मामले में आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। संबंधित बैंक से डाटा मंगाया गया है।