CG:सशक्त नारी सुरक्षित नारी महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण जागरूकता अभियान ...समाधान महाविद्यालय में प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे ने छात्र छात्रों को दिये जानकारी




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:महिलाओं की सुरक्षा के लिए "अभिव्यक्ति" ऐप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इस "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्ष ऐप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। यानी अब महिलाओं को थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा महिलाएं अब अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगी। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल जिले के "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप के नोडल अधिकारी व एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के निर्देशन पर बेमेतरा जिले में "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप का व्यापक प्रचार - प्रसार किया जा रहा हैं।
अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा टीम की महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे के द्वारा थाना बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत समाधान महाविद्यालय बेमेतरा में शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थित में चेतना कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा गुडटच व बेडटच तथा सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा साइबर अपराध, फर्जीकाल ठगी, एटीएम ठगी, ऑनलाईन ठगी, फेसबुक से संबंधित अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई। हमें सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई। साथ ही समाधान महाविद्यालय बेमेतरा के बालिकाओं को "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अवधेश पटेल डारेक्टर समाधान महाविद्यालय ,पी एल.यादव प्राचार्य, नीधि तिवारी, आशा झा,ममता जोशी,रानी साहु,संगीता अग्रवाल, मानिकपुरी, राजेश साहु एवं समस्त स्टाफ, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे