सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा भाजपा प्रत्याशी कल करेंगे नामांकन दाखिल
All three assembly BJP candidates of Surguja district will file nomination tomorrow.




अंबिकापुर - सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कल सामूहिक नामांकन दाखिल करेंगे यह जानकारी देते हुए भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि कल दिनांक 30 अक्टूबर को सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा अम्बिकापुर, लण्ड्रा तथा सीतापुर हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी क्रमश: राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज व रामकुमार टोप्पो द्वारा नामांकन रैली निकालकर सामूहिक नामांकन दाखिल किया जाएगा। इस दौरान कला केंद्र मैदान में आम सभा भी होगी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री झारखण्ड व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष झारखण्ड बाबूलाल मरांडी मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व भाजपा सरगुजा जिला चुनाव प्रभारी श्रीमती डॉ आशा लकड़ा तथा भाजपा सरगुजा संभाग प्रभारी व राजमहल विधानसभा झारखंड के विधायक अनंत ओझा विशिष्ट अतिथि होंगे। नामांकन रैली सुबह 11:00 बजे अम्बिकापुर बसंत पेट्रोल पंप के सामने से एकत्रित होकर अग्रसेन चौक, जयस्तम्भ चौक, महामाया चौक, संगम चौक, घड़ी चौक होते हुये नगर स्थित कलाकेंद्र मैदान में संपन्न होगी। नामांकन रैली व आमसभा में भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने समस्त भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं व आम जनता को अधिक से अधिक संख्या शामिल होने की अपील की है।