CG:जवाहर नवोदय विद्यालय बेहरा कुसमी बेमेतरा का कक्षा दसवीं सी.बी.एस.ई का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा..39 छात्र शामिल थे...23 छात्रों के 75% के ऊपर अंक प्राप्त हुए है.. 16छात्रों ने 60,% के ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है..युगल किशोर देवांगन ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये

CG:जवाहर नवोदय विद्यालय बेहरा कुसमी बेमेतरा का कक्षा दसवीं सी.बी.एस.ई का परीक्षा परिणाम  शत प्रतिशत रहा..39 छात्र शामिल थे...23 छात्रों के 75% के ऊपर अंक प्राप्त हुए है.. 16छात्रों ने 60,% के ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है..युगल किशोर देवांगन ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये
CG:जवाहर नवोदय विद्यालय बेहरा कुसमी बेमेतरा का कक्षा दसवीं सी.बी.एस.ई का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा..39 छात्र शामिल थे...23 छात्रों के 75% के ऊपर अंक प्राप्त हुए है.. 16छात्रों ने 60,% के ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है..युगल किशोर देवांगन ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:सी बी एस ई 10 बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए  गए है, जिसमे जवाहर नवोदय विद्यालय बेहरा कुसुमी,बेमेतरा के प्रथम बेंच के 10 वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा,

परीक्षा में विद्यालय के 39 छात्र सम्मलित हुए थे,और सभी छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहा और सभी छात्र पास हुए है,  जिसमे 23 छात्रों के  75% के ऊपर अंक प्राप्त हुए है और 16छात्रों ने 60,% के ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित  किया है। 

सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम को दो टर्म में आयोजित की गई थी,छात्रों का अंतिम परिणाम दोनो टर्म के अंको को जोड़कर जारी किया गया है।विद्यालय के युगल किशोर देवांगन ने 94 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान ,सूरज साहू 92.6% द्वितीय ,राजेश चेलक 92% तृतीय,हुलाश साहू 92% चतुर्थ एवं ,तुषार देवांगन 90.6% पंचम प्राप्त कर अपना परचम लहराया।

 इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने  सभी प्रथम आने वाले  छात्र छात्राओं को बधाई देकर खुशी का इजहार किये,साथ ही समस्त शिक्षको को उनकी कर्मठता और उचित मार्गदर्शन के लिए उन सभी का प्रशंसा किये, विद्यालय के अभिवावको ने विद्यालय परिवार को और  छात्र छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।