संजय मार्केट की स्थिति बहुत है खराब




जगदलपुर। दुकान के सामने दुकान लगा कर बैठते हैं दुकानदारों का दुकान ढक जाता है जिससे कि उनका दुकान नहीं दिख पाता है। इस वजह से लोगों को दुकान ढूंढना पड़ता है।
आपको बता दें कि संजय मार्केट के अंदर चलने वाले बीच रास्ते में अपनी दुकान लगा कर बैठते हैं जिससे लोगों को आने-जाने में तकलीफ होती है।
बीच रास्ते में बाइक और साइकिल रखा जाता है। इसमें पार्किंग की सुविधा नहीं दिख रही है। मनमानी गाड़ी कहीं भी खड़ा करके रखते हैं जिससे लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है।
साथ में कोरोना वायरस का दौर भी चल रहा है। कई लोगों को तो बीना माक्स में देखा गया है और ज्यादा भीड़ देखी गई है। इससे कोरोना वायरस का खतरा बढ़ सकता है।
नगर निगम की महापौर श्रीमती सफीरा साहू से निवेदन करता हूं कि संजय मार्केट की अव्यवस्था को जल्द से जल्द सुधारने की कोशिश करें। पार्किंग सही तरीके से नहीं की जा रही है। मनमानी कहीं भी पार्किंग कर देते हैं जिससे चलने में लोगों को दिक्कतें आती है।