CG- लाखों की चोरी का खुलासा: कारोबारी को लूटने उसी के ड्राइवर ने बना रखा था प्लान.... दोस्तों के साथ मिलकर 5 लाख की कर ली थी उठाईगिरी.... रकम का किया गया था आपस मे बटवारा.... फिर जो हुआ.... 3 गिरफ्तार......

CG- लाखों की चोरी का खुलासा: कारोबारी को लूटने उसी के ड्राइवर ने बना रखा था प्लान.... दोस्तों के साथ मिलकर 5 लाख की कर ली थी उठाईगिरी.... रकम का किया गया था आपस मे बटवारा.... फिर जो हुआ.... 3 गिरफ्तार......

...

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। थाना गौरेला पुलिस के द्वारा 05 लाख रूपये की चोरी का खुलासा किया गया। व्यापारी के मध्यप्रदेश से बिलासपुर लौटते समय वसूली की रकम की उसके कार से ही 05 लाख रूपये की चोरी हुई थी। मालिक के ड्राइवर ने ही वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी द्वारा चोरी किये गये रकम को आपस मे बटवारा किया था। आरोपियो को रिपोर्ट के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। शत प्रतिशत बरामदगी की गई। साइबर टीम व फील्ड वर्क के बेहतर तालमेल से आरोपी पकड़े गये। आरोपियों में दीप कुमार साहू पिता मोती लाल 30 वर्ष साकिन गणेश नगर थाना सिरगिट्टी, मनीष साहू पिता मनहरण साहू 27 वर्ष साकिन फरहदा थाना सीपत और रवि साहू पिता बंशलाल साहू उम्र 23 वर्ष साकिन खैरा शामिल है।

नवीन थारानी अपनी कार से जैतहरी अनुपपूर कोतमा गया था। वहां से दाल की वसूली की रकम 05 लाख रूपये पेमेंट लेकर वापस बिलासपुर आ रहे थे। कार मे पेटोल डलवाने के लिये मथुरा पेट्रोल पंप गोरेला मे रूककर पेट्रोल डलवाया फिर कार को खड़ा कर पेशाब करने चला गया। वापस आया तो देखा कि कार के अंदर बैग मे रखे नगदी रकम 5 लाख रूपये को बैग सहित कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। जो घटना के बाद अपने व्यापारियो से पूछताछ के साथ साथ रकम की पतासाजी कर रहा था कुछ पता नही चलने पर दिनांक  13.12.2021 को थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया।  

जिस पर थाना गौरेला प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी ने घटना को सज्ञान मे लेते हुये तत्काल वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अनुविभागीयअधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर को अवगत कराया गया एवं पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर एवं मार्ग दर्शन पर तत्काल पतासाजी हेतु टीम गठित कर पतासाजी शुरू किया गया एवं प्रार्थी से प्राथमिक पूछताछ पर प्रथम दृष्टया व्यापारी नवीन थारानी के ड्राइवर दीप साहू के ऊपर संदेह गया तो टीम को बिलासपुर रवाना कर आरोपी ड्राइवर दीप साहू से मनोवैज्ञानिक एवं टेकेनिकल जानकारी के आधार पर पूछताछ किया गया जो आरोपी लगातार झूठ बोलते रहा और अंत मे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। 

बताया कि घटना से लगभग 5-6 दिन पूर्व बिलासपुर तितली चौक के पास अपने साथी रवि साहू और मनीष साहू से मिलकर उनको जानकारी दिया कि सिंधी व्यापारी हर रविवार को वसूली करने अनुपपूर की तरफ जाता है मै साथ मे रहता हूं 05 से  10 लाख रूपये साथ मे रखता है उसके बाद  तीनो मिलकर प्लान बनाये कि जब मै अनुपपूर से निकलूगा तो फोन करूंगा तुम लोग बिलासपुर आना प्लान के मुताबिक जब आरोपी ड्राइवर दीप साहू व्यापारी को लेकर अनुपपूर पार किया तब रवि और मनीष गौरेला पहुच चुके थे जैसे ही मथूरा पेट्रोल पंप गौरेला मे ड्राइवर कार रोका तब व्यापारी पेशाब करने के लिये पेट्रोल पंप मे गया तो आरोपी ड्राइवर दीप साहू अपने साथियो को रूपये से भरा बैग देकर भगा दिया और स्वयं अनजान बनकर व्यापारी के साथ सहानुभूति जताने लगा और बैग को खोजने का नाटक करने लगा । 

आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि चोरी किये रकम को तीनो मिलकर बिलासपुर महमंद रायगढ बायपास के पास आपस मे बांट लिये और बैग को गोरेला से जाते वक्त मनीष और रवि केंदा से जाम दमड़ी रोड मे फेंक दिये थे । आरोपीयो से लूट की रकम दीप साहू से 2 लाख 40 हजार रूपय , रवि से  1 लाख  30 हजार रूपय , मनीष से  01 लाख  10 हजार रूपये नगदी एवं चोरी के पैसे से खरीदा गया मोबाईल 20, हजार रूपय का कुल—4 लाख 80 हजार नगद व 01 नग मोबाईल कीमती  20,000 रूपय एवं व्यापारी का चोरी किया गया बैग एवं खाता बही  जप्त किया गया है आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है ।