CG- लॉ स्टूडेंट से रेप करने वाला गिरफ्तार: पहले जबरदस्ती पिलाई शराब, फिर उतार दिए सारे कपड़े, खुद को पुलिसकर्मी बता कार और बेडरुम में किया बलात्कार....
Rape of law student, First forced to drink alcohol, then took off all his clothes, pretended to be a policeman and raped in the car and bedroom, accused arrested




Rape of law student
रायपुर। लॉ स्टूडेंट से रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी स्वयं को पुलिस वाला होना बताकर कार को अंदर से लॉक कर युवती को जबरन शराब पिलाई। बलपूर्वक सारे कपड़े उतार दिये। कार के अंदर ही पीड़िता से बलात्कार किया। वरिष्ठ अधिकारी एवं राजनेताओं से जान पहचान होना बताकर एयरपोर्ट तरफ घुमाता रहा। पीड़िता के घर बेडरुम मे ले जाकर बलपूर्वक पुनः बलात्कार किया। रायपुर जिले के माना कैम्प थाना क्षेत्र का मामला है।
लॉ की पढ़ाई कर रही पीड़िता का परिचय लगभग 02 माह पूर्व से आरोपी चंन्द्रमणी शर्मा उम्र 26 साल निवासी शारदा विहार कालोनी टेमरी से था। दोनो के मध्य बाचतीच फोन के माध्यम से होता था। लॉ की पढ़ाई करते हुए पीडिता अपने वरिष्ठ के आफिस मे लिगल वर्क कर रही थी। उसी समय प्रार्थीया द्वारा चंन्द्रमणी शर्मा को नये बीएनएस कानून के संबंध में जानकारी के लिये काल किये था।
आरोपी द्वारा स्वय आकर जानकारी देने की बात कहकर अपने स्वयं की कार लेकर आया और किसी कैफे मे चलते है बोला और अपने साथ नया रायपुर तरफ ले जाकर घुमाता रहा। इसी बीच आरोपी स्वयं को पुलिस वाला होना बताकर आवेदिका को सुरक्षित रहने का आश्वासन देकर कार को अंदर से लॉक कर पीड़िता का मुह को हाथ से दबाकर आसपास कोई नहीं होने का फायदा उठाकर पीड़िता के लाख मना करने के बावजूद भी जबरदस्ती उसके मुह मे शराब डाली और बलपूर्वक सारे कपड़े उतार दिये। मुझे जो करना है करने दो कहकर कार के अंदर ही पीड़िता से बलात्कार किया।
उसके बाद आरोपी द्वारा पीड़िता को अपनी वरिष्ठ अधिकारी एवं राजनेताओं से जान पहचान होना बताकर एयरपोर्ट तरफ घुमाता रहा। बाद पीड़िता को अपने साथ पीड़िता के घर पे बेडरुम मे ले जाकर बलपूर्वक पुनः बलात्कार किया। पीड़िता अपने परिवार की सुरक्षा एवं डर के कारण सुबह रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण में विवेचना प्रकरण के आरोपी चंन्द्रमणी शर्मा उम्र 26 साल निवासी शारदा विहार कालोनी टेमरी से पुछताछ कर घटना का अपराध कारित करना स्वीकार करने पर विधिवत शारीरिक परीक्षण कराया गया। आरोपी के विरुध्द गिर० योग्य साक्ष्य पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड हेतु न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण मे विवेचना जारी है।