श्री राम के जयकारे के साथ रामलीला का शुभारंभ दोरनापाल परिसर फिर एक बार हुआ राममय ..




सुकमा-कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो सालों से दोरनापाल रामलीला पर लगा बादल आखिरकार छंट गया। बुधवार से यह परिसर फिर एक बार राममय हो गया। गणेश पूजन के साथ रामलीला कमेटी के रामलीला मंचन का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी,सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता माड़वी,कोंटा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष माड़वी देवा,कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान के गरिमयी उपस्थिति में किया गया।
पिछले दो वर्ष से कोरोना संक्रमण के चलते आयोजन की मंजूरी नही मिल पाने के चलते दोरनापाल में रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार भी काफी देर से मंजूरी मिली है, लेकिन पहले से ही तैयारी मुकम्मल कर रामलीला मंडली वा दोरनापाल युवा हिंदू समिति के सदस्य द्वारा इस त्योहारी मौसम में भक्ति के रंग को गाढ़ा करने का काम किया है।
ऐसे हुआ मंचन संभव
मात्र एक दिन में रामलीला के लिए विशाल मंच तैयार करने में दोरनापाल युवा हिंदू समिति का विशेष सहयोग रहा, सैकड़ों लोगो के लिए बैठने के लिए उचित व्यवस्था रामलीला की प्रस्तुति के लिए बड़े पैमाने में मंच की व्यवस्था, लाइट व साउंड समेत आयोजन से जुड़ी अन्य व्यवस्था करना संभव नहीं था। यह संभव इसलिए हो सका, क्योंकि नगर के युवाओं ने तैयारियां शुरू कर दी थी। इसके लिए कलाकारों से संपर्क करना, अन्य लोगों को जोड़ना, इसके साथ ही परिधान और गाने तैयार करना शुरू कर दिया था।
मुख्यातिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी,सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा, नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता माड़वी,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष माड़वी देवा,कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान, सीएमओ राजू , निशांत पाठक अनुविभागी अधिकारी दोरनापाल,थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े वा समस्त थाना स्टाफ दोरनापाल नगर के सम्माननीय नागरिक मौजूद रहे।
दोरनापाल युवा हिंदू समिति के द्वारा इस आयोजन में विशेष योगदान देने वाले में दुर्गेश गुप्ता,राजा राठौर, मोनू भदौरिया,धर्मेंद्र सिंह चौहान,अमन सिंह भदौरिया,आदर्श शुक्ला,रौशन चौहान की अहम भूमिका रही।