महिला प्रिंसिपल की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा... पेड़ से जा भिड़ी कार... DPS स्कूल की प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत.....
दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की महिला प्रिंसिपल रेखा पिल्लई की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा मध्य प्रदेश के धतरावदा गांव के पास हुआ। उज्जैन के DPS की प्रिंसिपल रेखा पिल्लई इंदौर स्थित घर से खुद कार चलाकर स्कूल के लिए निकली थीं। 60 साल की पिल्लई की कार पेड़ से जा भिड़ी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह खुद ही अपनी कार ड्राइव कर रही थी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।




Principal of DPS school died on spot, road accident, Car collided with tree
डेस्क। दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की महिला प्रिंसिपल रेखा पिल्लई की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा मध्य प्रदेश के धतरावदा गांव के पास हुआ। उज्जैन के DPS की प्रिंसिपल रेखा पिल्लई इंदौर स्थित घर से खुद कार चलाकर स्कूल के लिए निकली थीं। 60 साल की पिल्लई की कार पेड़ से जा भिड़ी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह खुद ही अपनी कार ड्राइव कर रही थी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। मक्सी रोड स्थित जयवंतपुरा गांव में स्तिथ दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की प्रधान अध्यापिका रेखा पति शशिधर पिल्लई उम्र 60 वर्ष निवासी शिव वाटिका ग्राम निपानिया इंदौर सोमवार सुबह 08:00 से 8:30 बजे करीब स्कूल आते समय ग्राम धतरावदा में सड़क हादसे का शिकार हो गई।
अध्यापिका हर शनिवार को कार से खुद घर जाती है और सोमवार को कार से ही स्कूल आती हैं। इसी क्रम में सोमवार को भी वह सुबह स्कूल आ रही थी, तभी रास्ते में यह घटना हुई। एक्सीडेंट के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार के अंदर फंसी प्रिंसिपल रेखा को बाहर निकाला। उन्हें तुंरत ही इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।