LPG price cut: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता....

Cabinet Decisions, prices of the LPG gas cylinders for domestic use have been brought down by Rs 200 per cylinder, Union Cabinet approves cutting LPG prices by Rs 200 per cylinder for all consumers, LPG price cut

LPG price cut: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता....
LPG price cut: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता....

Cabinet Decisions, prices of the LPG gas cylinders for domestic use have been brought down by Rs 200 per cylinder, Union Cabinet approves cutting LPG prices by Rs 200 per cylinder for all consumers, LPG price cut
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है। रक्षा बंधन के मौके पर देश की महिलाओं को यह पीएम नरेंद्र मोदी का तोहफा है। घरेलू उपयोग के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है। वहीं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। लेकिन रेट कम होने से उन्हें भी फायदा होगा। यानी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये प्रति सिलेंडर की बचत होगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की प्रधानमंत्री ने देश की बहनों को ओणम और रक्षाबंधन पर बड़ा उपहार दिया। केंद्र सरकार ने देशभर के सभी #LPG उपभोक्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम को 200 रुपये कम करने का निर्णय लिया है। रक्षाबंधन और ओणम के अवसर पर कैबिनेट ने 'उज्ज्वला योजना' के तहत महिलाओं को मुफ्त में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने की मंजूरी दी। इससे #PMUY लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो गई है। 
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया की अब उज्जवला लाभार्थियों को रसोई गैस में 400 रुपये की सब्सिडी और अन्य सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस में 200 रुपये की छूट मिलेगी।