भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव की तैयारी बैठक संपन्न
Preparation meeting for the birth anniversary of Lord Shri Parshuram ji concluded




रायपुर, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के सोशल एक्टीविटी ग्रुप की बैठक दिनांक 17 अप्रेल, 2022 रविवार को नानाश्री फुड रेस्टोरेंट, सुन्दर नगर, रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
कार्यक्रम संयोजक नितिन झा ने बताया कि वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद परिवार द्वारा दिनांक 8 मई, 2022, रविवार को अम्बा मंदिर परिसर, सत्तीबाजार, रायपुर में संत महात्माओं के सानिध्य में.भगवान श्री परशुराम जी की 1100 दीपों से महाआरती, भजन एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही मेंहदी, पूजा थाली सजाओ, सलाद सजावट एवं खेल आदि प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा. महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने कार्यक्रम हेतु सहयोग की अपील करते हुए उपस्थित सदस्यों को सभी विप्र जनों एवं स्वजातिय सामाजिक संगठनों को आमंत्रित करने का अनुरोध किया एवं इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में अधिक से अधिक प्रविष्टियां लाने का आग्रह किया ।
बैठक में पूर्व विधायक वीरेन्द्र पाण्डेय, सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दशरथ शुक्ल, सुधीर मूर्ति, डा. विकास पाठक, प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा, महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव सुरेश मिश्रा, महाआरती कार्यक्रम के संयोजक नितिन झा, युवा अध्यक्ष अविनय दुबे, महासचिव द्वय सुनील ओझा, अजय अवस्थी, प्रदेश सलाहकार त्रिभुवन तिवारी, उपाध्यक्ष संजय अवस्थी, मिथलेश रिछारिया, बबीता मिश्रा, ललिता ठकुर, विनोद ठाकुर, राघवेन्द्र पाठक, राम तिवारी, उमेश शर्मा, बी. शैलजा, माही शर्मा, संगीता दुबे, अर्चना तिवारी, वीणा मिश्रा, कल्पना मिश्रा, लक्ष्मी शर्मा, निवेदिता मिश्रा, आभा शर्मा, रीता तिवारी, सरला दीवान, गोपालधर दीवान, नरहरि होता, वीणा ठाकुर, अभिलाषा दुबे, रमाकांत दुबे, सुनीता शर्मा, राजेश दीक्षित, जितेन्द्र बाजपेई, वसुधा तिवारी, राकेश तिवारी, साधना उपाध्याय, सुलभा पाण्डेय, ज्योति राव, श्री राव, अणिमा शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे.बैठक के आयोजक संजय अवस्थी एवं माही शर्मा थे.