ग्राम पंचायत भवंरखोह में पंडो जनजाति व दिव्यांग जनों को बांटा गया कंबल...
संदीप दुबे✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
ओड़गी - ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायत भवंरखोह में बढ़ती ठंड व शीतलहर को देखते हुए भवंरखोह के पंडो जनजाति के बीच गर्म कंबल का वितरण किया गया। शीतलहरी से बचने के लिए भवंरखोह के अंतर्गत पारा में पंचायत के सरपंच पति सुकुल सिंह ने लोगों के बीच गर्म कंबल का वितरण किया।
गांव के सरपंच पति शुकुल सिंह ने कहा साधन संपन्न लोग तो अपने संसाधनों से गरम कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं लेकिन गरीब तबके के लोगों को एक कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। अमगहीन पंडो, सुखई पंडो, हिरमन पंडो, अतवरिया (दृष्टिबाधित), प्रेम कली ( विकलांग), मोहन पंडो, व मुचकन पंडो को कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किया गया। इस मौके पर उचित मूल्य दुकान के संचालक राजधानी यादव, नरेगा मेट नरेश सिंह, मेट राजेश साहू, मुकेश साहू, भाजयुमो मिडिया प्रभारी प्रियांशु यादव व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।