Post Office Scheme: महिलाओं के लिए बेस्ट पोस्ट ऑफिस की स्कीम, 2 साल में मिलेगा तगड़ा फायदा...
Post Office Scheme: Best post office scheme for women, will get huge benefits in 2 years...Post Office Scheme: महिलाओं के लिए बेस्ट पोस्ट ऑफिस की स्कीम, 2 साल में मिलेगा तगड़ा फायदा...




Post Office Scheme :
नया भारत डेस्क : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) द्वारा कई तरह की बचत योजनाएं चलाई जाती हैं ! आजकल खर्चे से ज्यादा बचत पर फोकस होना चाहिए। बढ़ती मेहंगाई और घर का बिगड़ता बजट आगे चलकर संकट में डाल सकता है। ऐसे में हम आपके भविष्य को लेकर अच्छी स्कीम लेकर आए हैं। पोस्ट ऑफिस यानी भारतीय डाकघर द्वारा कई तरह की बचत स्कीमों चलाया जाता है। इनमें बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों के लिए तरह-तरह की स्कीम होती हैं। इनमें से कई योजानाओं में लोग निवेश करके अच्छे खासे रिटर्न का लाभ उठा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के पास महिलाओं के लिए भी एक से बढ़कर एक शानदार स्कीमें हैं, जिनमें निवेश करके वो भी मोटी कमाई कर सकती हैं। आज हम आपके लिए पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम लेकर आए हैं जो महिलाओं को तगड़ी कमाई करवा सकती है।पोस्ट ऑफिस द्वारा महिलाओं के लिए कई स्कीम पेश की जाती है जिनमें से एक के बारे में आज हम बताने जा रहे हैं। छोटे-छोटे निवेश से महिलाओं को अच्छा रिटर्न मिल सकता है। आइए इसके महिलाओं के लिए बेस्ट पोस्ट ऑफिस स्कीम के बारे में जानते हैं। (Post Office Scheme)
महिलाओं के लिए बेस्ट पोस्ट ऑफिस स्कीम
महिला सम्मान प्रमाणपत्र
पोस्ट ऑफिस की महिला सम्मान प्रमाणपत्र नामक योजना में महिलाएं छोटे-छोटे निवेश करके अच्छा रिटर्न कमा सकती हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को बाजार जोखिम का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। ये एक गारंटीड रिटर्न स्कीम है जिसमें निवेश करके बिना किसी मार्केट रिस्क के लाभ मिल सकेगा। महिला सम्मान सेविंग प्रमाणपत्र योजना के तहत महिलाएं 2 साल के लिए अधिकतम 2 लाख रुपये तक जमा कर सकती हैं। इसके तहत महिलाओं को दो साल में निवेश पर 7.5 प्रतिशत ब्याज रेट मिलेगा। इस योजना में निवेश करने का ये भी एक फायदा है कि निवेश के साथ ब्याज की जमा राशि पर टैक्स में राहत मिलेगी। (Post Office Scheme)
2 साल में महिला बन सकेंगी लाखों की मालकिन
महिला सम्मान सेविंग प्रमाणपत्र योजना के तहत 10 साल या उससे उम्र की लड़कियां अकाउंट खुलावा सकती हैं। चाहें तो महिलाएं एक बार 2 लाख रुपये का निवेश करके 7.5 फीसदी की दर से ब्याज हासिल कर सकते हैं। पहले वर्ष में 15 हजार रुपये और दूसरे वर्ष में 16,125 रुपये का लाभ मिलेगा। (Post Office Scheme)