Portable Projector: महज 139 रुपये वाला यह छोटू प्रोजेक्टर मचा रहा है धूम, जानिए क्या है इसकी खासियत...
Portable Projector: This small projector with just Rs 139 is making a splash, know what is its specialty... Portable Projector: महज 139 रुपये वाला यह छोटू प्रोजेक्टर मचा रहा है धूम, जानिए क्या है इसकी खासियत...




Portable Projector :
नया भारत डेस्क : स्कूल, कॉलेज या थिएटर में आपने प्रोजेक्टर तो कई बार देखा होगा लेकिन ऐसा छोटू प्रोजेक्टर आपने नहीं देखा होगा. प्रोजेक्टर के बारे में तो हर कोई जानता है. प्रोजेक्टर को बीते कई दशकों से हम फिल्में एवं वीडियो देखने में इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप प्रोजेक्टर का इस्तेमाल समय देखने के लिए भी कर सकते हैं. आजकल मार्केट मेंछोटा प्रोजेक्टर आ गया है. जिसकी कीमत 150 रुपये से भी कम है. जिसका इस्तेमाल आप समय देखने के लिए कर सकते हैं. इतना छोटा है कि आपके हाथों के मुट्ठी में भी आ जाएगा. इसे आप अपने कार्य गाड़ी के रिंग के जैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप इस प्रोजेक्टर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. (Portable Projector)
कौन सा ह ये प्रोजेक्टर और क्या है इसकी खासियत :
जिस प्रोजेक्टर के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं उसका नाम Portable Digital Projection Alarm Clock Mini Projector LED Clock है. ये प्रोजेक्टर आपके बजट में फिट हो जाएगा क्योंकि इसकी कीमत सिर्फ 139 रुपये है. इस प्रोजेक्टर को खरीदने के लिए आपको बोंजी नाम की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा. इस वेबसाइट के बारे में शायद आप जानते नहीं होंगे लेकिन इस पर ये प्रोडक्ट आसानी से उपलब्ध है. (Portable Projector)
अगर बात करें इस प्रोजेक्टर की खासियत की तो यह असल में एक प्रोजेक्शन क्लॉक है जिसका इस्तेमाल समय देखने के लिए किया जाता है. हालांकि यह क्लॉक नॉर्मल क्लॉक से अलग है और इसके पीछे का कारण यह है कि इसमें आपको डायल देखने की जरूरत नहीं पड़ती और ना ही इसमें डायल मौजूद है. यह एक बैटरी ऑपरेटेड प्रोजेक्शन क्लॉक है ऐसे में आपको जब कभी भी समय देखना होगा आपको एक प्लेन सरफेस पर इस प्रोजेक्शन टॉर्च को जलाकर ही समय देखना पड़ेगा. यह बेहद ही दमदार है और आसानी से काम करती है और इसकी बैटरी भी जल्दी खत्म नहीं होती. (Portable Projector)