3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत: बेकाबू हाइवा ने जिप्सी को रौंदा.... तेज रफ्तार हाईवा से टक्कर के बाद पुलिस जिप्सी में लगी आग.... सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत.... SI और ड्राइवर गंभीर.....




...
डेस्क। बिहार की राजधानी पटना के दानापुर क्षेत्र में भोर में एक बड़े हादसे की खबर आई है। पटना के न्यू बाइपास अनिसाबाद बेऊर मोड़ के पास गश्त कर रही पुलिस पेट्रोलिंग गर्दनीबाग थाना की जिप्सी पर बेलगाम रफ्तार से आ रहे गिट्टी लदा हाईवा पलट गया। यह भीषण दुर्घटना घने कोहरे में सड़क के टर्निंग पॉइंट के पास हुई। जिसमें हाईवा जिप्सी पर पलटने के साथ ही पुलिस जिप्सी में आग लग गई। दुर्घटना इतना भयावह तरीके से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार हाइवा ने पुलिस की जिप्सी को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद वह जीप पर पलट गया।
हाइवा की चपेट में आने से जिप्सी में सवार पांच पुलिसकर्मी उसमें दब गए। इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस की जिप्सी में आग भी लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने आग बुझाई। बताया गया है कि जिप्सी पटना के गर्दनीबाग पुलिस थाने की थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन के नीचे फंसे जवानों को निकाला। गंभीर हालत में दो जवानों को अस्पताल ले जाया गया। तीन पुलिसकर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
जिप्सी में कुल पांच पुलिसकर्मी सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाइवा ने पीछे से पेट्रोलिंग जिप्सी को टक्कर मारी और रौंद दिया। दुर्घटना के बाद हाइवा भी वहीं पलट गया। हाइवा की चपेट में आने से जिप्सी में सवार कुल पांच पुलिसकर्मियों में से तीन की मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना के दौरान हाइवा से रगड़ खाकर जिप्सी में आग भी लग गई थी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने पानी की बौछार कर आग बुझाई। स्थानीय लोगों की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने साथियों को जिप्सी के नीचे से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।