Petrol-Diesel Price Today: चार दिनों में तीसरी बार महंगाई की मार.... पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े.... देखें कितनी हुई बढ़ोतरी.... जानें अब क्या है रेट.....
Petrol-Diesel Price 25th march 2022 Price Rs per litre respectively today increased




Petrol-Diesel Price 25th march 2022:
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. एक दिन राहत के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल के दाम 76 से 84 पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 76 से 85 तक बढ़े हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. चार दिनों में पेट्रोल-डीजल को लेकर तीसरी बार जनता पर महंगाई की मार पड़ी है. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 80 पैसे की वृद्धि के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये हो गई है, जबकि डीजल 89.07 रुपये में बिक रहा है.
IOCL के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.70 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा, कोलकाता में 107.18 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल, जबकि 92.22 रुपये में डीजल की बिक्री हो रही है. वहीं, चौथे महानगर चेन्नई में आज 103.67 रुपये में पेट्रोल व 93.71 रुपये प्रति लीटर में डीजल बिक रहा है. नए रेट के मुताबिक आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 84.98 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है तो डीजल भी यहां 79.21 रुपये प्रति लीटर है.
वहीं, पेट्रोल रांची, भोपाल, जयपुर, पटना, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में 100 के पार है. देश का सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 114.75 रुपये और डीजल 97.73 रुपये है. बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत रूस से डिस्काउंट रेट पर तेल की खरीद कर रहा है. इंडियन ऑयल ने बुधवार को कच्चे तेल की बड़ी खेप की खरीद पूरी की है.
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर 114.75 97.73
मुंबई 112.51 96.70
भोपाल 109.85 93.35
जयपुर 109.69 93.17
पटना 108.37 93.49
कोलकाता 107.18 89.79
चेन्नई 103.67 93.71
बेंगलुरु 103.11 87.37
रांची 100.96 94.08
नोएडा 97.90 89.43
दिल्ली 97.81 89.07
आगरा 97.45 88.97
लखनऊ 97.67 89.22
अहमदाबाद 97.52 91.61
चंडीगढ़ 96.59 83.12
पोर्ट ब्लेयर 84.98 79.21