Penalty on Banks : RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा सहित इन 2 बड़े बैंको पर ठोका भारी जुर्माना, ग्राहकों पर पड़ेगा भरी असर, जाने क्‍यों लगी पेनाल्‍टी...

Penalty on Banks: RBI imposed heavy penalty on these 2 big banks including Bank of Baroda, it will have a huge impact on customers, don't know why the penalty was imposed... Penalty on Banks : RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा सहित इन 2 बड़े बैंको पर ठोका भारी जुर्माना, ग्राहकों पर पड़ेगा भरी असर, जाने क्‍यों लगी पेनाल्‍टी...

Penalty on Banks : RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा सहित इन 2 बड़े बैंको पर ठोका भारी जुर्माना, ग्राहकों पर पड़ेगा भरी असर, जाने क्‍यों लगी पेनाल्‍टी...
Penalty on Banks : RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा सहित इन 2 बड़े बैंको पर ठोका भारी जुर्माना, ग्राहकों पर पड़ेगा भरी असर, जाने क्‍यों लगी पेनाल्‍टी...

Penalty on Banks :

 

नया भारत डेस्क : र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने न‍ियमों के उल्‍लंघन के मामले में इस बार तीन बड़े बैंकों पर भारी पेनाल्‍टी लगाई है. आरबीआई (RBI) की तरफ से सिटी बैंक (Citi Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) पर 10.34 करोड़ रुपये की पेनाल्‍टी लगाई है. (Penalty on Banks)

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी बयान में कहा गया क‍ि जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता निधि योजना (Depositor Education and Awareness Fund Scheme) से जुड़े मानदंडों और फाइनेंश‍ियल सर्व‍िस की आउटसोर्सिंग पर कोड ऑफ कंडक्‍ट का पालन नहीं करने पर सिटीबैंक पर सबसे ज्‍यादा 5 करोड़ की पेनाल्‍टी लगाई गई. (Penalty on Banks)

क्‍यों लगाई गई पेनाल्‍टी?

प्रेस नोट में कहा गया क‍ि लोन लेकर ‘सेंट्रल रिपोजिटरी’ के गठन और अन्य मामलों से जुड़े निर्देशों के उल्लंघन के लिए पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंक ऑफ बड़ौदा पर 4.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा, इंडियन ओवरसीज बैंक पर लोन से जुड़े निर्देशों के उल्लंघन के लिए एक करोड़ का जुर्माना लगाया गया. आरबीआई ने तीनों मामलों के बारे में कहा कि पेनाल्‍टी नियामक अनुपालन में हुई कमियों पर आधारित है. इसका मकसद बैंकों की तरफ से अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को प्रभावित करना नहीं है. (Penalty on Banks)

आरबीआई ने खराब संचालन मानकों के कारण अभ्युदय सहकारी बैंक के निदेशक मंडल को एक साल के लिए सस्‍पेंड कर द‍िया. केंद्रीय बैंक ने सहकारी बैंक के प्रबंधन के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया है. रिजर्व बैंक ने कहा कि एसबीआई के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक सत्य प्रकाश पाठक को एक साल के लिए मुंबई स्थित बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है. (Penalty on Banks)

प्रशासक की सहायता के लिए सलाहकारों की एक समिति भी नियुक्त की गई है. आरबीआई ने अभ्युदय सहकारी बैंक पर कोई व्यावसायिक प्रतिबंध नहीं लगाया. बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में अपनी सामान्य बैंकिंग गतिविधियां जारी रखेगा. (Penalty on Banks)