Google Pay Loan : बड़ी खुशखबरी! अब बिना किसी कागजी झंझट के मिलेगा लोन, Google Pay ने शुरू की है नई सर्विस...
Google Pay Loan: Great news! Now you will get loan without any paper hassle, Google Pay has started a new service... Google Pay Loan : बड़ी खुशखबरी! अब बिना किसी कागजी झंझट के मिलेगा लोन, Google Pay ने शुरू की है नई सर्विस...




Google Pay Loan :
नया भारत डेस्क : आज हम आपको गूगल पे की इस सुविधा के बारे में डिटेल से जानते हैं। जानकारी के लिए बता दें इस समय काफी सारी फर्जी एप काफी कम ब्याज दर और जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ में लोन देते हैं। इसी कारण से गूगल कंपनी ने ये फैसला किया है कि गूगर पे ऐप के द्वारा अब यूजर्स आसानी से लो सकेगा। गूगल के द्वारा उठाए गए इस कदम से लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। (Google Pay Loan)
गूगल कंपनी के द्वाा इस छोटे लोन्स को सैशे लोन का नाम दिया है और इस लोन का लाभ गूगल पे के द्वारा उठाया जा सकता है। गूगल इंडिया का गूगल पे के द्वारा लोन की सुविधा उपलब्ध करवाने के पीछे का सीधा सा उद्देश्य ये है कि आज काफी सारे कारोबारियों को छोटे-मोटे लोन की आवश्यकता पड़ती है। इसके बाद आप गूगल पे की सहायता से तकरीबन 15 हजार रुपये तक का लोन आसानी से उठा सकते हैं। और उस लोन को चुकाने के लिए मात्र 111 रुपये की मंथली EMI भरनी होगी। (Google Pay Loan)
गूगल के द्वारा लिए गए इस फैसले से उन ऐप को मुक्ति मिल जाएगी जो कि इस समय बाजार में लोगों के साथ में फ्रॉड कर रहे हैं। लोन देने के नाम पर पहले लोगों से पैसे निकाल लिए जाते हैं। इसके बाद में उनको लोन भी नहीं मिल पाता है। जानकारी के लिए बता दें कि गूगल डायरेक्ट आपको अपनी जेब से लोन नहीं देता है इसके लिए वह थर्ड पार्टी यानि कि बैंकों के साथ में टाईअप करता है। गूगल कंपनी सिर्फ माध्यम के तौर पर काम करने वाली कंपनी है। अब गूगल के पार्टनर्स क्लाइंट्स की बात करें तो इनमें DMI फाइनेंस, ईपेलेटर, आईसीआईसीआई, एक्सिक्स बैंक आदि हैं। गूगल पे की इस सुविधा से छोटे व्यापारियों का काम काफी आसान हो गया है। (Google Pay Loan)