Panchayat 3 Web Series : इंतजार खत्म! पंचायत3 वेब सीरिज रिलीज़ डेट को लेकर सामने आई बड़ी खबर, जाने...
Panchayat 3 Web Series: The wait is over! Big news regarding Panchayat 3 web series release date, know... Panchayat 3 Web Series : इंतजार खत्म! पंचायत3 वेब सीरिज रिलीज़ डेट को लेकर सामने आई बड़ी खबर, जाने...
Panchayat 3 Web Series :
नया भारत डेस्क : वेब सीरिज पंचायत ने अपनी सफलता के जरिए यह जाहिर कर दिया कि लोगों के दिलों में उतरने के लिए कलाकार की कला मायने रखती है. बाकी सब बातें सेकेंडरी हो जाती हैं. जैसा कि आप सभी ने देखा होगा कि पंचायत रियलिस्टिक एप्रोच के साथ बनाई गई वेब सीरिज है और पहली के अलावा दूसरी सीरिज में भी वह गांव की समस्या के इर्द गिर्द ही घूम रही है. अब तीसरा सीरिज कैसा होगा. (Panchayat 3 Web Series)
पंचायत 2 के अंत में उपप्रधान प्रह्लाद के बेटे की मौत से ही मेकर्स ने यह संदेश दे दिया था कि आने वाली सीरिज थोड़ी सीरियस रहने वाली है. प्रह्लाद का रोल अब सीरियस हो सकता है. पंचायत 3 में ग्राम प्रधान के विरोधी धड़े को और अधिक अहमियत दी गई है. पंचायत 2 में सचिव जी और रिंकी मन ही मन एक दूसरे को पसंद करने लगे थे लेकिन पंचायत 3 में हो सकता है कि उनकी लव स्टोरी परवान चढ़े. (Panchayat 3 Web Series)
बनराकस के रोल को बाद में सोशल मीडिया पर बहुत तवज्जो मिली थी और उसका यह डायलॉग— देख रहा है विनोद… बहुत पॉपुलर हुआ था. पंचायत 3 में सचिव जी के असिस्टेंट विकास की फैमिली हिस्ट्री भी दिख सकती है. कुछ भी हो, पंचायत 3 को लेकर धमाल मचने वाला है. कॉमेडी, लव स्टोरी और पॉलिटिक्स का फ्यूजन देखने को मिल सकता है. मतलब साफ है, दर्शकों का पैसा वसूल. (Panchayat 3 Web Series)
Sandeep Kumar
