ग्राम सलका में नौ दिवसीय दुर्गा पूजा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमो का किया आयोजन।




नया भारत सितेश सिरदार:उदयपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलका में आयोजित नौ दिवसीय दुर्गा पूजा समारोह में संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल प्रदर्शन स्थानी छात्र-छात्राओं ग्राम वासियों एवं आसपास के अन्य ग्रामों से आए युवा कलाकारों के द्वारा विभिन्न विधाओं की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें जस गीत करमा लोकनृत्य सुआ गीत बाल डांस प्रतियोगिता इत्यादि का सफल . संचालन समिति द्वारा किया गया प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के साथ ही प्रत्येक प्रतिभागी को समिति द्वारा एवं इच्छुक गणमान्य नागरिकों एवं युवाओं द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्री राम सिंह, उपाध्यक्ष महिपाल सिंह पैकरा, सचिव भरत लाल गुप्ता, सह सचिव त्रिपुरारी, कोषाध्यक्ष अरुण राजवाड़े राकेश सिरदार, सह कोषाध्यक्ष राजेश ताम्रकार, कार्यकारिणी अध्यक्ष तपेश्वर पैकरा,केसर सिंह पैकरा ,मुन्ना राम निषाद ,खिलावन निषाद, महेश जयसवाल, गिरजा निषाद रामलाल राजवाड़े, Dilesh पैकरा, सूरज गुप्ता, विलास पैकरा, धर्म सिंह ,सचिव समर सिंह ,बाबूलाल निषाद, संजय दत्त, हीरालाल गुप्ता ,विकास गुप्ता, बंसी गुप्ता, विकास गुप्ता जनरल, सतीश जायसवाल, महेंद्र गुप्ता, बिहारी शिवदास, रंजीत कुशवाहा, देवनाथ सिंह ,रघु प्रधान ,जयपाल सिंह, भोजराज ,उत्तम ताम्रकार ,संदीप सिंह, राजेश ताम्रकार श्री बैजनाथ गुप्ता राजा ताम्रकार, बनारसी दास ,गुलाब दास ,चमरू सिरदार ,रघुनंदन सिंह पैकरा, सुरेश सिंह, शिवकुमार ,विशाल प्रसाद ,रामनारायण ,नीरज पैकरा ,राजू शाह ,अमीर चंद जायसवाल, राकेश श्रीवास्तव, सदानंद पंडित, गजानन जयसवाल, ऋषि पांडे सर, बीबी राम, राहुल दास ,कृष्णा सिद्धार ,शिवराम पैकरा , संदीप कुमार पैकरा, समेत अनेक ग्राम वासियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।